झाँसी17नवम्बर*सड़क दुर्घटना में पति की मौत पत्नी हुई घायल।
झांसी नवंबर 16 । झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को पीछे से आ रही चार पहिया कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया जिससे पति की मौत हो गई। उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निमौनी तिगैला के नजदीक मऊरानीपुर से अपने घर टिकरी की ओर आ रहे बाइक सवार ज्ञान सिंह पुत्र मनोज कुशवाहा एवं उसकी पत्नी शिवानी को पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें घटनास्थल पर ही पति की मौत हो गई। जिससे घटना की जानकारी चौकी पुलिस बंगरा एवं एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल पति, पत्नी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य मऊरानीपुर पहुंचाया। जिसमें चिकित्सक ने ज्ञान सिंह को टिकरी को मृत घोषित कर दिया। तथा शिवानी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की। घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी बंगरा बृजेश साहू, चौकी प्रभारी रानीपुर अनुज कुमार एवं थाना प्रभारी सकरार सोमेश कुमार ने विधिक कार्यवाही शुरू की।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें