झाँसी04अक्टूबर*इंटर में पढ़ने वाली गढ़वा गांव की छात्रा का शव खेत में जली अवस्था में मिला।
झांसी 04 अक्टूबर 2022 । ग्राम गढ़वा की एक छात्रा का शव जली अवस्था में एक खेत में मिला परिजनों ने हत्या की आशंका जताई पुलिस जांच में जुटी तथा मौके पर वरिष्ठ पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे। झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लहचूरा थाना के ग्राम गढ़वा की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा का जला हुआ शव खेत में मिलने से गांव के साथ आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे थानेदार ने मामले की बारीकी से जांचकर छानबीन शुरू कर दी वही
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम गढ़वा निवासी शिल्पी पुत्री वीरेंद्र अहिरवार का खेत में जला हुआ शव मिला। जिसकी जानकारी परिजनों को रविवार की देर रात्रि में मिली। जिसकी सूचना संबंधित पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। घटनाक्रम से कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिससे पुलिस ने गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,