झाँसी03अक्टूबर*क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मनाया गया 2 अक्टूबर।
झांसी 02 अक्टूबर। परिषदीय विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पंडित लालबहादुर शास्त्री एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती क्षेत्र के ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलारा, कंपोजिट विद्यालय, घाटकोटरा, कदौरा, इंटर कॉलेज भंड़रा, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय बसरिया, कमपोजिट विद्यालय नयागांव ,उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय धायपुरा, प्राथमिक विद्यालय बरुआमाफ, जूनियर हाईस्कूल देवरीघाट, प्राथमिक विद्यालय नया भानपुरा प्राथमिक विद्यालय खकौरा, बिरगुआ, पालों का खिरक कदौरा, स्वामी वेदानंद ज्ञान एवं कौशल संस्थान खिलारा में पंडित लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के रूप में मनाकर संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। इस तरह ग्राम पंचायत धायपुरा व देवरीघाट आंगनबाड़ी केंद्र पर भी 2 अक्टूबर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान मीना मुन्ना यादव मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*
अयोध्या06जूलाई26*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
सुल्तानपुर6जुलाई25*माहे मोहर्रम तारीख 10 (यौमे ए आशुरा) अपने रिवायती ,ऐतिहासिक गमे ए हुसैन की याद में जूलूस निकाला गया