झाँसी02सितम्बर*हरौली बस स्टैंड पर आए दिन टूटते रहते विद्युत तार कभी भी हो सकती है अनहोनी घटना।
झांसी 02 सितंबर *। कस्बा टहरौली के बस स्टैंड पर खादी आश्रम से लेकर पूरे बस स्टैंड मैन सड़क के ऊपर से विद्युत लाइन निकली हुई है जो कि पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जो छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़कर फिर से लाइन जोड़ दी जाती है जो आये टूटती रहती है। जिससे लोग विद्युत तार की चपेट में आने से बाल बाल बचते रहते है। डॉ साहब सिंह बुन्देला, मौनू राजा ने मांग की है कि ऐसे स्थान पर जो झांसी गुरसरांय को जोड़ने बाली मुख्य सड़क है जहां हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है ग्रामीणों ने प्लास्टिक की केविल डाले जाने की मांग की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**
हल्द्वानी17अक्टूबर25*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किया
मथुरा 16 अक्टूबर 2025 द अंपायर पार्क में ना नाली की सफाई कचरे के देर से बदबू लोग परेशान