झाँसी02सितम्बर*हरौली बस स्टैंड पर आए दिन टूटते रहते विद्युत तार कभी भी हो सकती है अनहोनी घटना।
झांसी 02 सितंबर *। कस्बा टहरौली के बस स्टैंड पर खादी आश्रम से लेकर पूरे बस स्टैंड मैन सड़क के ऊपर से विद्युत लाइन निकली हुई है जो कि पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जो छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़कर फिर से लाइन जोड़ दी जाती है जो आये टूटती रहती है। जिससे लोग विद्युत तार की चपेट में आने से बाल बाल बचते रहते है। डॉ साहब सिंह बुन्देला, मौनू राजा ने मांग की है कि ऐसे स्थान पर जो झांसी गुरसरांय को जोड़ने बाली मुख्य सड़क है जहां हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है ग्रामीणों ने प्लास्टिक की केविल डाले जाने की मांग की है।
संवाददाता। सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक झांसी।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*