जोधपुर8अक्टूबर*डॉ गीतांजलि सोनी ने होटल राधिका मै आयोजन हुआ मास्टर मेकअप क्लास सेमिनार का
स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सूर्य नगरी की डॉ गीतांजलि सोनी ने होटल राधिका मै आयोजन हुआ मास्टर मेकअप क्लास सेमिनार में 40 से अधिक students ने हिस्सा लिया जो सिर्फ जैसलमेर से ही नहीं पोकरण, बीकानेर , फलोदी , जोधपुर कई जगह से सेमिनार में हिस्सा लेने आई. डॉ गीतांजलि सोनी ने सेमिनार में मेकअप के लेटेस्ट ट्रेंड और स्टेप सिखाए और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट अपने ही बनाए हुए प्रोडक्ट के गिफ्ट हैंपर के साथ में वितरित किया । कार्यक्रम संचालन, दीपक सेन एवं भवानी फैब्रिक ने किया । डॉ गीतांजलि सोनी जो कि एक नेचुरोपैथी डॉक्टर कॉस्मेटोलॉजिस्ट सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है वे ब्यूटी के सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक तरीके से खुद बनाते हैं और सेमिनार में आई हुई सभी महिलाओं को कम से कम खर्चे में बिना केमिकल के प्रोडक्ट से क्लाइंट को बेस्ट लुक कैसे दे सकते हैं और उसमें अपनी कमाई कैसे निकाल सकते हैं। उसके गुण सिखाएं क्योंकि वह एक मोटिवेशनल एंड financial ट्रेनर भी है
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।