जोधपुर25जुलाई* होटल रैडिसन में आयोजित हुआ फैशन का जलसा ‘जोधपुर कॉट्योर शो’
– 26 जुलाई को जोधपुर में आयोजित होंगे एलीट मिस राजस्थान 2022 के पहले स्टेट ऑडिशन
राजस्थानी अंदाज़ में रैंप पर जगमगाएगा खूबसूरती, फैशन और टैलेंट का संगम
जोधपुर, 24 जुलाई।
राजस्थान की आन जोधपुर सोमवार की शाम फैशन और ग्लैमर के जलसे से सरोबार रहेगा। कुछ ऐसा ही नजारा होगा जोधपुर में आयोजित होने जा रहे फैशन उत्सव ‘जोधपुर कॉट्योर शो 2022’ का। इस साल होटल रैडिसन में सोमवार, 25 जुलाई शाम को आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम का रविवार को फर्स्ट लुक लॉन्च का आयोजन किया गया। इस दौरान शो के फाउंडर और डायरेक्टर गौरव गौड़, शो के जोधपुर अध्याय के डायरेक्टर अजय मुंद्रा, फेस ऑफ़ जोधपुर कॉट्योर शो स्वाति जांगिड़ ने शो से जुडी जानकारी दी। वहीं जाने-माने फैशन डिज़ाइनर लेबल इकीस, अर्बन ऑउटफिट्स बाय निर्भीक दोयल, दिजी एथनिक स्टूडियो बाय अमित चौहान, डिज़ाइनर अंकित बागरा, आइपीएफ बुटीक बाय योगेश जाजरा, पनिषा क्लॉदिंग से पंकज भाटी और अनिशा भाटी ने शो में प्रस्तुत होने वाले अपने कलेक्शन की एक नायाब झलक पेश की।
इस दौरान डायरेक्टर अजय मुंद्रा ने कार्यक्रम से जुडी तैयारियों का जायज़ा देते हुए बताया कि जयपुर के साथ ही जोधपुर कॉट्योर शो हर साल के साथ फैशन और ग्लैमर के नए आयामों को प्रस्तुत करता आया है। इस साल भी डिज़ाइनर्स अपने राजस्थानी ब्राइडल, फ्यूज़न और वेस्टर्न वियर को रैंप पर प्रस्तुत करेंगे। जिसमें पूरे राजस्थान से आई 25 फीमेल और 15 मेल मॉडल्स राजस्थान के डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार की गई शिफॉन साड़िया, राजपूती ब्राइडल, रिसोर्टवियर, फ्यूज़न गारमेंट्स को ट्रेडिशनल और पार्टीवियर ज्वेलरी और ट्रेंडी मेकअप के साथ शोकेस करेंगे। कार्यक्रम के आठ सीक्वेंस के साथ चार सेलिब्रिटीज चार्वी तान्या दत्ता, स्वाति जांगिड़, आकांशा भल्ला और सोनाक्षी चानना शोस्टॉपर के तौर पर रैंप पर खूबसूरती का तिल्सिम बिखेरेंगी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फर्स्ट इंडिया ग्रुप के सीईओ जगदीश चंद्रा भी शिरकत करेंगे।
इस दौरान अजय ने आगे बताया कि राजस्थान के टैलेंट को पूरे देश में प्रतिष्ठा दिलाने में कार्यरत एलीट मिस राजस्थान फिर अपने नए चेहरे की तलाश में निकल पड़ा है। जहां राज्य के कोने-कोने से ढूंढ के निकाले गए टैलेंट को एलीट मिस राजस्थान द्वारा कई बड़े पदों पर प्रसंशा मिली है। इसी कड़ी में, हाल ही में मुंबई में आयोजित हुए फेमिना मिस इंडिया 2022 में जयपुर की रूबल शेखावत ने फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम कर राजस्थान का नाम रोशन किया। ये बड़े गर्व की बात है कि रूबल ने अपने सफलता की शुरुआत एलीट मिस राजस्थान 2018 की फर्स्ट रनरअप होने के साथ किया था। इस साल भी एलीट मिस राजस्थान एक ऐसे ही टैलेंट को खोज रहा है जिसके लिये वो मंगलवार को जोधपुर में सबसे पहले स्टेट ऑडिशन राउंड रखने जा रहा है। जोधपुर या उसके आस पास से गर्ल्स इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके हिस्सा ले सकती है साथ ही वे ऑन स्पॉट रजिस्टर कर के भी ऑडिशन में अपनी किस्मत आजमा सकती है। जोधपुर सहित ये ऑडिशंस जयपुर, उदयपुर और कोटा में भी आने वाले महीनों में आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,