दिनांक:‐ 15.10.2022
रिपोर्टर ऊषा गर्ग यूपीआजतक
जोधपुर15अक्टूबर*हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 दीप प्रज्वलित किये गए!
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि पवित्र कार्तिक मास के शनिवार दिनांक 15/10/22 को शाम 6 बजे अटक भैरुनाथ मन्दिर, जोधपुर स्थित तरुनकेश्वर नवग्रह मन्दिर में 151 दीप प्रज्वलित कर दीपमालिका व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन की गया जिसमें मुख्य रूप से दीपो का स्वास्तिक व त्रिशूल की झांकी बनाई गई!
उक्त कार्यक्रम में सुनील ओझा, महेश जोशी, अंकित पुरोहित, अविनाश मुथा, चंद्रशेखर, कुलदीप सारण, विकास पूनिया, सुरेश बोला, संदीप विश्नोई, दीनदयाल पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, मोहित चौधरी व मन्दिर भक्त मण्डली ने सहयोग किया!
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*