October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर22नवम्बर*आठवां वचन नशा मुक्ति का!

जयपुर22नवम्बर*आठवां वचन नशा मुक्ति का!

जयपुर22नवम्बर*आठवां वचन नशा मुक्ति का!

जयपुर चोमू में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर 31 जोड़ों को आशीर्वाद स्वरूप आठवां वचन नशा मुक्ति का दिलाया। समारोह में हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमूह को सामाजिक बुराई शराब व सभी प्रकार के नशो के खिलाफ निकाली जा रही “नशा मुक्त जन जागरण रथ” यात्रा को सहयोग करने की अपील की। इस पवित्र कार्य के लिए कार्यक्रम के आयोजक कर्ता छोटे भाई सौदागर जी, रनजीत महरानिया जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं।

टीम पूजा भारती छाबड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन।

Taza Khabar