October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।

जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।

जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।

जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास खबर यूपीआजतक

— इंडिया ग्लैम मॉडल्स ने फोटोशूट के जरिए सेलिब्रेट किया लहरिया उत्सव, लहरिया के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की देखने को मिली झलक।

—————————————-

सावन की फुहारों और मानसून की ठंडी फिज़ाओं के बीच होटल सफ़ारी ग्रुप के सहयोग से मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन की ओर से निर्माण नगर मानसरोवर स्थित होटल प्राइम सफारी में “इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025” का आयोजन किया गया। इंडिया ग्लैम मॉडल्स ने मंदाकनी साडीज् एवं रेडियंस स्टुडियो वाय रितु अरोड़ा के स्पेशल आउटफ़िट लहरिया फैशन को सावन के रंग, लहरिया के अंदाज़ और ग्लैमर की बहार के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने ही अंदाज में पेश किया।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जयपुर की पारंपरिक लहरिया संस्कृति को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर नए अंदाज़ में प्रस्तुत करना था। सभी ने सावन में रंगों के संगम को सेलिब्रेट करते हुए फोटोशूट एक्टिविटी के साथ साथ भरपूर डांस और म्यूज़िक एवं मज़ेदार गेम्स का भी लुत्फ उठाया। बारिश की ठंडी फिज़ाओं और रंग-बिरंगे डिज़ाइनों के बीच मेहमानों ने सावन के इस जश्न को यादगार पलों में संजो लिया। इस दौरान मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स ओर अन्य सभी मॉडल्स ने भगवान शिव पार्वती और राधा कृष्ण के झूले पर झूलते हुए चित्र के समक्ष अपनी अपनी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस से सावन के मदमस्त माहौल को ख़ुशनुमा बनाते हुए साकार किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान सरकार के वरिष्ठ आई. ऐ.एस. अधिकारी श्री नीरज के पवन , क्रेडाई राजस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह,समाजसेवी पवन गोयल, जे डी महेश्वरी, राजस्थान के सुप्रसिद्ध ज्वेलर्स- #ए_के_ज्वेलर्स के चेयरमैन संजय जोशी, मंदाकनी साडीज् के डायरेक्टर किशन जोगानी प्रशांत पोद्दार, #अजोर के डायरेक्टर समाजसेवी युवराज सिंह, जाट पोलो क्लब एवं जाट एवियंस के डायरेक्टर कु विजय राज, बेराला ग्रुप के चेयरमैन भगवान निठारवाल,मिस्टर राजस्थान के डायरेक्टर अनूप चौधरी , होटल प्राइम सफ़ारी के डायरेक्टर राघव गोयल , पत्रकार नवल किशोर शर्मा ,बृजेश पाठक ,रेडियंस स्टूडियो की डायरेक्टर रितु अरोड़ा, विनिंग वेगा वेलनेस सेंटर की निदेशक शमिता शर्मा, इंडिया ग्लैम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम लाल गुप्ता, सी.ई.ओ. किर्ति टांक एवं श्रीमती ज्योति टांक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मिस इंडिया ग्लैम रनर अप आर.जे. तमन्ना तलवार ने बहुत सुंदर अंदाज़ में किया
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट

Taza Khabar