जयपुर11अगस्त25*एमपीएस इंटरनेशनल के होनहार विद्यार्थी सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर के लिए हुए चयनित*
एमपीएस इंटरनेशनल के होनहार विद्यार्थियों ने गुजरात के गांधीनगर शहर में आयोजित सीबीएसई पश्चिमी क्षेत्रीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट 2025 में धुआँधार प्रदर्शन किया। खेल शिक्षक श्री आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में ताइक्वांडो अंडर-19 वर्ग में कक्षा 11 के समर्थ बड़ाया ने स्वर्ण पदक ,कक्षा 12 के युजवेंद्र सिंह तथा कक्षा 11 के सक्षम बरनेला ने रजत पदक ,अंडर 17 वर्ग में कक्षा 9 के गर्वित गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय की शोभा बढ़ाई तथा समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा – स्रोत बने। सतत प्रयास तथा स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना के परिणामस्वरूप प्राप्त इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा, भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक व प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा कहा कि जो दृढ़ – निश्चय कर निरंतर अभ्यास करते हैं सफलता सदैव उनके कदम चूमती है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*