छत्तीसगढ़06अगस्त23*रायपुर स्टील प्लांट में हुआ धमाका
छत्तीसगढ़ के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां प्लांट में धमाका होने से 1 कर्माचारी की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को भिलाई स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय प्लांट में लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था. इस दौरान 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि जैसे ही धमाका हुआ, सभी कर्मचारी बाहर भाग गए.
#Chhattisgarh #Bhilai #Accident
More Stories
लखनऊ31जुलाई25*यूपी में मुख्य सचिव को लेकर आज साफ होगी तस्वीर
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*
गोरखपुर31जुलाई25*पुलिस विभाग की प्रताड़ना से पीड़ित 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोती पहुंची सड़क पर*