July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छत्तीसगढ़06अगस्त23*रायपुर स्टील प्लांट में हुआ धमाका

छत्तीसगढ़06अगस्त23*रायपुर स्टील प्लांट में हुआ धमाका

छत्तीसगढ़06अगस्त23*रायपुर स्टील प्लांट में हुआ धमाका

छत्तीसगढ़ के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां प्लांट में धमाका होने से 1 कर्माचारी की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को भिलाई स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय प्लांट में लोहे को पिघलाने का काम चल रहा था. इस दौरान 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. हालांकि जैसे ही धमाका हुआ, सभी कर्मचारी बाहर भाग गए.

#Chhattisgarh #Bhilai #Accident

Taza Khabar