छतरपुर20नवम्बर24*नौगांव नगर में एलजेसीसी चिट फंड कंपनी ने किया लाखों का घोटाला , मामला पहुंचा एसपी ऑफिस ।
छतरपुर नौगांव से
नौगांव में रहने वाले बृजेश बाबू बादल ने बताया कि मेरे साथ एलजेसीसी चित फंड कंपनी के एजेंट संजय तिवारी के द्वारा ठगी की गई ।
बृजेश बादल ने कहा संजय तिवारी ने सबसे पहले मूझसे मीठी-मीठी बातें कर लाखों रुपया एलजीसीसी कंपनी में जमा करवाए , उसके बाद मेरी पत्नी को एजेंट बना दिया । लाखों रुपया वसूलने के बाद मुझे खुद नहीं पता कब मैं इस कंपनी का एजेंट बन गया । मैंने संजय तिवारी से पैसे मांगे तो संजय तिवारी ने धमकाते हुए कहा कि तुम इस कंपनी के एजेंट हो मैं तुम्हें जेल करवा दूंगा । अगर पुलिस शक्ति से एलजेसीसी कंपनी के मैनेजर और एजेंटों से पूछताछ करेगी तो करोड़ों का घोटाला सामने निकल कर आएगा और कई लोग जेल भी जा सकते हैं ।
यूपीआजतक से पत्रकार जितेंद्र रावत जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
रीवा14अक्टूबर25*पंचायत सचिव की अश्लील हरकत महिला रोजगार सहायक से सरेराह की छेड़छाड़, मामला दर्ज*