चित्रकूट23अक्टूबर23*कुश्ती हमारे देश की शान और जान है, कुश्ती हमारी पहचान है।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
पहाड़ी (चित्रकूट) बालकेश्वरी माता मंदिर परिसर लोहदा में रामनवमी के अवसर पर परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाला विशाल दंगल का आयोजन इस बार सोमवार को हुआ। दंगल की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री देवेश कोरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी ने उदय मऊ टिटिहरा व राकेश पन्ना का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा व पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा रामबाबू सरधुवा एवं मुकेश सागर का हाथ मिलाया गया जो बहुत रोमांचकारी कुश्ती रही जिसमे रामबाबू सरधुआ विजयी हुए। प्रभारी मंत्री देवेश ने कहाँ कि कुश्ती हमारे देश की जान व शान थी। कुश्ती हमारी पहचान है। हमारे देश से यह लुप्त होती जा रही है इस को बचाने की जरूरत है दंगल के माध्यम से इस को बचाया जा सकता है सभी से आग्रह है इस को बचाने में सहयोग करें। गांव-गांव दंगल के माध्यम से इसका उत्थान हो सकता है। समाजसेवी वा दंगल आयोजक भाजपा नेता जगदीश प्रसाद गौतम ने कहा कि कुश्ती कला के क्षेत्र में स्थानी पहलवानों को आगे बढ़ाने के मकसद से वह हर वर्ष इस दंगल का आयोजन कराते हैं। इस पिछड़े हुए इलाके की पहलवानों को मौका मिलने पर कुश्ती कला में वह आगे बढ़ते हैं। कुश्ती करने वाले पहलवान अपने शरीर से हष्ट-पुष्ट व मानसिक रूप से निरोगी रहते हैं। दंगल मे राजेश दरसेडा ने सन्तराम जालौन को, मलखान महोबा ने धर्मवीर गोरखपुर को, सहादेव मूंगुस ने मुकेश घाटमपुर को, राजेन्द्र कमासिन ने मेघराज हमीरपुर को, हरनाम सिंह भिन्ड ने दिनेश महोबा को पराजित किया। महिला कुश्ती खुशी पाल कानपुर और अन्नू हरियाणा के बीच हुई जिसे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, विनीता द्विवेदी, माया प्रजापति ने हाथ मिलवाया दोनों महिला पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। लेकिन कुश्ती बाराबरी पर छूटी। दंगल का विशेष आकर्षण महिला पहलवान रजनी बहराइच व रिंकी गोरखपुर रही जिसमे रिंकी पराजित हुई। वही आधा दर्जन महिला पहलवानों ने अपनी कुश्तियो में अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया। निर्णायक के रूप में अमृतलाल, नवल किशोर व ननकाई, कमलाकांत, लेखापटल का कार्य लाल मणि शुक्ला एवं ललित किशोर, पुरुस्कार वितरण देवकुमार और श्यामसुंदर सहित दंगल मे एक सैकड़ा कुश्तिया हुई। सुरक्षा व्यवस्था मे थानाध्यक्ष पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल, उपनिरीक्षक तिलोकी नाथ मित्रा, शिवशरन तिवारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान जिला संयोजक सोशल मीडिया अदित्य रघुवंशी, विनोद पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष, कैलास मिश्रा, हीरो मिश्रा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, दशरथ प्रजापति, दंगल मे लगभग चार दर्जन कुश्ती हुई। पहलवानों ने अपने दाव-पेच दिखाकर दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर किया। दंगल का संचालन रामभरोसे ने किया।
More Stories
कानपुर नगर/कानपुर देहात31जुलाई25*तहसीलों की स्थापना को लेकर विधि एवं न्याय मन्त्री से भेंट की
लेह कश्मीर31जुलाई25*लेह में बड़ा हादसा: सेना के वाहन पर गिरा पत्थर, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 2 जवान शहीद, 3 अफसर घायल*
आरा बिहार31जुलाई25*आरा: में दिल दहला देने वाला दृश्य,बेटे को जिंदा करने की मां की बेबस कोशिश,