चित्रकूट07अगस्त2023*राजापुर पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 बलदेव सिंह यादव थाना राजापुर व उनकी टीम द्नारा अ0सं0 910/010 धारा 379,411 भादवि0 के 02 वारण्टी अभियुक्तों 1. तेजवा पुत्र बृजमोहन निवासी जमौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. मलबे निषाद पुत्र सुन्दरलाल निवासी सेमरिया थाना धाता जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया ।

More Stories
मथुरा 15 नवंबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद ।*
कौशाम्बी 15/11/25*शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोपुलिस ने किया गिरफ्तार*
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली