गोंडा 28 फरवरी *मतदान के दौरान भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट में सपा समर्थक घायल ————————————- (पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज)
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली एवं विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कैथौली में रविवार को मतदान के दौरान भाजपा व सपा के कार्यकर्ताओ में भिड़ंत हो जाने से जमकर मारपीट हुई। जिसमें सपा कार्यकर्ता के सिर में गंभीर चोटें आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली कर्नलगंज के भंभुआ चौकी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन दोपहर बाद क्षेत्र के ग्राम कैथोली के मतदान केन्द्र पर भाजपा कार्यकर्ता मनोज दीक्षित और सपा कार्यकर्ता कृष्ण पाल शर्मा के बीच शुरू हुई कहा सुनी कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें सपा कार्यकर्ता कृष्णपाल शर्मा के सिर पर प्रहार होने से वह घायल हो गये और उन्हें गंभीर चोटें आईं। जिससे कृष्णपाल शर्मा ने कोतवाली में मनोज दीक्षित के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की। उक्त संबंध में भंभुआ चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। चोटिल व्यक्ति का डॉक्टरी परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक