July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 02 फरवरी *सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटाकर पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल*

गोंडा 02 फरवरी *सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटाकर पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल*

गोंडा 02 फरवरी *सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटाकर पत्रकार ने पेश की ईमानदारी की मिशाल*

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मुख्य बाजार में बुधवार को सड़क पर पड़े मिले मोबाइल को लौटा कर एक पत्रकार ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रेवांरी वैशनपुरवा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र श्री नरायन सिंह का मोबाइल फोन बुधवार को कर्नलगंज बाजार के स्टेशन रोड पर गिर गया। चौक घंटाघर जा रहे सकरौरा ग्रामीण के मजरा छतईपुरवा निवासी कंप्यूटर प्रशिक्षक/पत्रकार रमेश पाण्डेय को मार्ग पर मोबाइल पड़ा मिला। उन्होंने मोबाइल को उठाया तभी थोड़ी देर बाद मोबाइल के स्वामी का फोन आया उनसे पूरी जानकारी लेकर उन्हें बुलाया और कस्बा चौकी पर ले जाकर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र,आरक्षी विकास यादव के समक्ष मोबाइल स्वामी को वापस लौटा दिया। जिससे मोबाइल मिलने के बाद कुलदीप काफी खुश नजर आया। वहीं लोगों ने पत्रकार की ईमानदारी की काफी सराहना की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.