गाजीपुर10सितम्बर24*भव्य मां गंगा आरती आयोजन*
गाजीपुर से संवाददाता प्राची राय की रिपोर्ट यूपीआजतक
गाजीपुर मोक्षदायिनी मां गंगा फाउंडेशन चीतनाथ घाट गाजीपुर द्वारा भव्य मां गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतुथि पूनम ,त्रिपाठी , विजय कुमार त्रिपाठी, यशवन्त राय मधु यादव संजय राय थे । शंकर पाण्डेय ने मुख्य अतिथियो का स्वागत अंग वस्त्र, रदक्ष देकर किया । काशी ब्राह्मण मंत्र जप कर मां गंगा वन्दन व भव्य मां गंगा आरती किया । वहां उवपस्थित अगनतुक भक्त श्रद्धा जन भाव विभोर हो गए l जिसमें श्री नितिन आनन्द अग्रहरी, राजेश कुमार शर्मा, डा जगदीश वर्मा, शंकर पाण्डेय, स्वप्निल राय, मयंक तिवारी, प्रशान्त गोयल, विशाल चौरसिया, पंकज यादव, शाश्वत सिंह,दीपक तिवारी,सुयश, उपस्थित रहे ।
More Stories
बिहार08अगस्त25*अब भारत सीरीज का होगा मतदाता पहचान पत्र, दो ईपिक रखने वालों पर अंकुश लगाने की पहल*
लखनऊ08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*