कौशाम्बी31जुलाई*सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने किया बृहद गौशाला का लोकार्पण*
*कड़ा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के मजरा गिरधरपुर गडी ताजमल्लहन में बृहद गौशाला का सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने लोकार्पण किया है एक करोड़ 20 लाख की लागत से बृहद गौशाला बना है जिससे आवारा पशुओं से परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी इस गौशाला के निर्माण के बाद गिरधरपुर गढ़ी ताज मल्लाहन लेहदरी खतीब अंबाई बुजुर्ग जैसे तमाम गांवों में अब आवारा पशु नहीं दिखेंगे बृहद गौशाला के लोकार्पण के इस मौके पर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम कड़ा मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद अनूप द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।