कौशाम्बी31जुलाई*सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने किया बृहद गौशाला का लोकार्पण*
*कड़ा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के मजरा गिरधरपुर गडी ताजमल्लहन में बृहद गौशाला का सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने लोकार्पण किया है एक करोड़ 20 लाख की लागत से बृहद गौशाला बना है जिससे आवारा पशुओं से परेशानी से लोगों को निजात मिलेगी इस गौशाला के निर्माण के बाद गिरधरपुर गढ़ी ताज मल्लाहन लेहदरी खतीब अंबाई बुजुर्ग जैसे तमाम गांवों में अब आवारा पशु नहीं दिखेंगे बृहद गौशाला के लोकार्पण के इस मौके पर एसडीएम सिराथू प्रखर उत्तम कड़ा मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद अनूप द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*