कौशाम्बी31जुलाई*यूपी बोर्ड परीक्षा में धर्मा देवी के छात्रों ने फिर मारी बाजी*
*अझुवा कौशाम्बी* यू पी बोर्ड 2021 हाई स्कूल एवं इण्टर बोर्ड परीक्षा में धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार अझुवा के टॉपर छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा मिष्ठान खिलाकर उत्साहवर्द्धन किया गया बोर्ड परीक्षा में धर्मा देवी के छात्रों ने अधिकतम 92.33 प्रतिशत अंक पाकर फिर इस बार बाजी मारी है छात्रों की कड़ी मेहनत और बेहतर परिणाम से विद्यालय का नाम एक बार फिर टॉपर श्रेणी में शामिल हो गया है विद्यालय के परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर छात्रों शिक्षकों ने जश्न मनाया है बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम आने पर विद्यालय के प्रबंधक ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी है विद्यालय के शिक्षक धन्वन्तरि कुमार शिवदत्त नरेंद्र कुमार रवि कुमार अमित कुमार अनुराग कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*