August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31जनवरी24*मांगो एवं समस्यायों को लेकर कल सकिपा सौपेंगी प्रशासन को ज्ञापन*

कौशाम्बी31जनवरी24*मांगो एवं समस्यायों को लेकर कल सकिपा सौपेंगी प्रशासन को ज्ञापन*

कौशाम्बी31जनवरी24*मांगो एवं समस्यायों को लेकर कल सकिपा सौपेंगी प्रशासन को ज्ञापन*

*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के तत्वाधान में कल दिनांक एक फरवरी गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में समय 11 बजे से मासिक बैठक करेगी। बैठक के बाद जनमुद्दों जैसे कमासिन देवी मंदिर गभीरा पूर्व, महेश बाबा मंदिर टेवा आदि के सौंदर्यीकरण कराए जाने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने, खुझा से उदहिन मंझनपुर एवं जुवरा से नारा, दुवरा, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस संचालन आदि को लेकर जिला प्रशासन को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन समय 1 बजे दोपहर को सौपेंगी। ऐसी जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी है।

Taza Khabar