November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31अक्टूबर23*जन शिक्षण संस्थान मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कौशाम्बी31अक्टूबर23*जन शिक्षण संस्थान मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कौशाम्बी31अक्टूबर23*जन शिक्षण संस्थान मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*कौशाम्बी।**जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर संस्थान निदेशक राजकुमार पांडे द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा एवं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरषक प्रयास करूंगा इसी कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक ने यह भी बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म सन 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था और सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से लोकप्रिय थे। एक भारतीय वकील और प्रभावशाली नेता थे यह भी बताएं कि सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 से 1950 तक भारत के उप प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृह मंत्री भी थे तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता था। सन 2014 में भारत सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा श्रद्धा तिवारी वैशाली केशरवानी राजू शुक्ला सतीश अनुदेशिका रुपा सुनीता करिश्मा कृष्णा प्रियांशी अनुष्का आकांक्षा ज्योति ईश्वर चंद लगभग 62 प्रतिभागी मौजूद रहे।

Taza Khabar