May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज से 9 बजे तक की खास खबरें

कौशाम्बी31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज से 9 बजे तक की खास खबरें

[31/10, 6:10 pm] +91 88401 88542: *विवाहिता पर प्राण घातक हमला करने वालों को महीनो बाद नहीं गिरफ्तार कर सकी पिपरी पुलिस*

*विवाहिता को जलाने का प्रयास करने वालों पर गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव की एक विवाहिता की शादी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में लगभग तीन वर्ष पहले हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही और दहेज लाने की डिमांड शुरू हो गई दहेज की रकम न मिलने पर ससुराल में विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट गाली गलौज और उसके साथ जुल्म अत्याचार किया जाना शुरू कर दिया अत्याचार की हद तो तब पार हो गई जब जलती हुई लकड़ी से विवाहिता को जलाने का प्रयास ससुरालियों द्वारा किया गया था इतना ही नहीं शादी में मिले सोने चांदी के जेवर पास मे रहे नगद रुपये भी मारपीट कर विवाहिता से छीन लिए गए मामले को लेकर बिरादरी व रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल के लोग मानने को तैयार नही हुए और उनका अत्याचार कम नहीं हुआ बार-बार मारपीट से प्रताड़ित होकर विवाहिता जान बचाकर भाग कर मायके आई और अपने पिता को मामले की पूरी जानकारी दी पीड़ित पिता ने मामले की सूचना पिपरी थाना पुलिस को 25 सितम्बर को दिया पिता के प्रार्थना पत्र मे पिपरी थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व मार पीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मुकदमा दर्ज करने को लगभग 1 महीने बीत रहे है और अभी तक पिपरी पुलिस ने विवाहिता पर अत्याचार करने वाले उसके ससुरालियों को गिरफ्तार नहीं किया है जांच के नाम पर पुलिस मामले में लीपा पोती करने में लगी है पीड़ित पिता ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुकदमे के नामजद अभियुक्तों पति इन्द्रेश केशरवानी समेत जेठ जेठानी सास आदि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है

[31/10, 6:42 pm] +91 99191 96696: *मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में पास हुए अहम 20 प्रस्ताव*

*लखनऊ :* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में 20 प्रस्ताव पास हुए हैं। कैबिनेट के समक्ष कुल 21 प्रस्ताव अनुमोदन के लिए रखे गए थे। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में विस्तार जानकारी दी है।

मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि अवस्थापना एवं औदयोगिक निवेश नीति अंतर्गत सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड व एलजी समूह के सबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। एफडीआई के माध्यम से निवेश पॉलिसी को मंजूरी। 100 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर यह नीति लागू होगी। लैंड परचेज़ सुविधा, स्टाम्प ड्यूटी में छूट, कैपिटल इन्वेस्टमेंट मे 25 से 30 फीसदी की सुविधा दी जाएगी। यह नीति 05 वर्ष के लिए लाई गयी है। ई.ओ.डब्ल्यू में राज्य विशेष अनुसंधान दल (एसएसआईटी) के विलय प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। चूंकि इनका नेचर ऑफ जॉब एक जैसा है, इसी तरह विशेष अनुसन्धान शाखा को-ऑपरेटिव (सहकारिता) को अपराध अनुसंधान विभाग अर्थात सीबीसीआईडी में विलय की मंजूरी दी गयी है। चूंकि इनका नेचर ऑफ जॉब एक जैसा था। पुलिस विभाग के यूपी 112 में कॉल सेंटर संचालन हेतु एजेंसी चयन के लिए प्रस्ताव व नई तकनीकी क्रियान्वयन को मंजूरी कैबिनेट से मिली है।

जनपद मिर्ज़ापुर, सोनभद्र में जनजातीय संग्रहालय स्थापना का प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। केंद्रीय सहायता प्राप्त प्रोजेक्ट होगा। संग्रहालय में थारु, बुक्सा, गोंड, खरवार, सहरिया, बैगा, अगरिया, पटारी, चेरो, कोल आदि 15 जनजातियां शामिल होंगी। कुल बजट 2486 लाख 46 हजार रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जनपदों में नए थाना भवनों को मंजूरी मिली है। वाराणसी में थाना शिवपुर, गाज़ियाबाद में थाना टीला मोड़, फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण, आगरा थाना शाहगंज, गोरखपुर के कैम्पियरगंज में अग्निशमन केंद्र, जनपद मथुरा के वृन्दावन में नवीन थाना, लखनऊ गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 04 में मॉडर्न थाना हेतु नवीन मंजिल बनाने को मंजूरी दी गयी है। कैबिनेट से प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली को भी मंजूरी मिली है।

योगी कैबिनेट ने जनपद रामपुर में मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आवंटित भवन भूमि को मौलाना मो जौहर ट्रस्ट को वापस किये जाने के संबंध मे प्रस्ताव को अनुमोदन दिया है। इस भूमि को सरकार द्वारा वापस ली जाएगी। भवन भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में निहित किये जाने का अनुमोदन हुआ है। वहीं मथुरा में निजी क्षेत्र के एस के एस इंटरनेशनल विश्विद्यालय को मान्यता प्रदान की गयी है।

प्रदेश में तीन नए राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गयी है। देवी पाटन मंडल, विंध्याचल मंडल, मुरादाबाद मंडल में एक-एक विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों हेतु निशुल्क सिलेंडर दिये जाने को मंजूरी मिली है। आबकारी विभाग हेतु नई शीरा नीति को मंजूरी दी गयी है। इससे किसानों को लाभ होगा।

जनपद पीलीभीत में अमरिया तहसील में अनावासीय भवन हेतु प्रस्ताव को मंजूरी। जनपद कुशीनगर में 1026 बंदी क्षमता के कारागार को मंजूरी। इसका 228 करोड़ 31 लाख के बजट से दो वर्ष में कार्य पूर्ण होगा। ई पॉश मशीन हेतु ई निविदाओं के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से राज्य के पॉलिटेक्निकों व आईटीआई को संचालित करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना अंतर्गत छह प्राधिकरण को भूमि अर्ज़न हेतु राशि उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ। अयोध्या विकास प्राधिकरण को 30 करोड़, मेरठ विकास प्राधिकरण को 200 करोड़, आगरा प्राधिकरण को 150 करोड़, वाराणसी आवास विकास परिषद को 400 करोड़, मुरादाबाद प्राधिकरण को 200 करोड़, कानपुर न्यू सिटी योजना हेतु 150 करोड़ को मंजूरी दी गयी है।
[31/10, 8:13 pm] +91 90050 12271: *नेशनल इंटर कॉलेज में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती*

*भरवारी कौशाम्बी* नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य काली महमद ने पटेल के जीवन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर तिवारी ने किया इस अवसर पर विनोद कुमार मिश्रा भारत लाल शर्मा एनसीसी ए एन ओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अरुण कुमार द्विवेदी अजय कुमार श्रीमती माया देवी करुणेश कुमार त्रिपाठी चंद्रकांत शुक्ला राकेश त्रिपाठी बालमुकुंद त्रिपाठी राजेश कुमार यादव राजेश अस्थाना वरुण शंकर मिश्रा अतुल मिश्रा स्वतंत्र श्रीवास्तव दीपांशु तिवारी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

[31/10, 8:51 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सड़क हादसे में एक की मौत एक लहूलुहान*

*कौशाम्बी* कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता कस्बे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क पार कर रहे वृद्ध को टक्कर मार दिया,हादसे में वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी,वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, लोगों ने घायल बाइक सवार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,वहीं सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

घटनाक्रम के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अलीपुर जीता निवासी इम्तियाज खां उम्र 72 वर्ष पुत्र वाजिद खां मंगलवार की दोपहर किसी काम से पैदल ही बाजार जा रहे रहे थे, तभी फतेहपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में इम्तियाज खां की मौत हो गयी,वहीं बाइक सवार गोगा उम्र 50 वर्ष पुत्र नसरत भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायल बाइक सवार को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई,वही घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.