कौशाम्बी30नवम्बर23*नेवादा ब्लॉक प्रमुख SC महिला के कार्यों का हो रहा हनन*
*कौशांबी नेवादा ब्लॉक के प्रमुख इमली गांव निवासी केलपती ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई थी।*
*पदभार संभालने के बाद आज तक उन्होंने अपने पद के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया*
*इन्होंने अपना प्रतिनिधि गांव के ही संदीप मिश्रा को बनाया है। आरोप है कि ब्लॉक के समस्त कार्य संदीप मिश्रा द्वारा किया जाता है।*
*इसकी कोई भी जानकारी ब्लॉक प्रमुख केलपती को नहीं होती है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि चेकों पर भी प्रतिनिधि ही हस्ताक्षर करते हैं।*
*क्षेत्र में चर्चा है कि ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि मनमाने ढंग से कार्य करते हैं।*
*ब्लॉक प्रमुख से शिकायत करने पर प्रतिनिधि उनकी बात नहीं मानते लोगों का तो यहां तक कहना है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी काफी नाखुश है और वह अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं।*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।