कौशाम्बी29सितम्बर25*41 वर्षों के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा है पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर*
*भरवारी कौशांबी* जिले में राजनीति के पुरोधा धर्मवीर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए आम जनता के विकास में तमाम योगदान दिया था 22 दिसम्बर 1984 को इनकी मृत्यु हो गई थी लेकिन मृत्यु के 41 साल के बाद भी पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मवीर कौशांबी के लोगों के दिलों में अभी भी जिंदा है कौशांबी के लाखों लोग अभी भी उनका नाम सम्मान और श्रद्धा के साथ लेते हैं 30 सितंबर 2022 को 91वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर धर्मवीर चौराहा मुंडेरा में उनकी मूर्ति स्थल पर आयोजित किया गया है उक्त जानकारी उनके बेटे पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने दी है

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।