कौशाम्बी29जुलाई25*पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व*
*कौशाम्बी* हिंदू धर्म में आस्था और प्राचीन सभ्यता से जुड़ा हुआ नाग पंचमी का पर्व पूरे जिले में घर घर बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मंगलवार को मनाया गया है सुबह उठकर लोगों ने भगवान भोलेनाथ के साथ नाग देवता की पूजा की दूध चढ़ाया विभिन्न प्रकार के पकवान घर में बनाए गए हैं भजन कीर्तन का भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया है इसके बाद शाम को गुड़िया कपड़ा की बनाया जाता है जहां कपड़े की गुड़िया बनाकर बालिकाएं सड़क पर फेंकती हैं और छोटे-छोटे बालक कपड़ा रूपी गुड़िया को डंडे से पीटते हैं मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती है जिले के हर कस्बे गांव बाजार में गुड़िया का पर्व भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी जगह-जगह तैनात रही है नाग पंचमी के दूसरे दिन भी जिले के कुछ क्षेत्रों में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है नाग पंचमी के दूसरे दिन लगने वाले मेले में हजारों लोगों की भीड़ लगती है और इस बार भी बुधवार को भव्य मेले का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होगा
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।