August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी28मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी28मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[28/05, 6:50 pm] +91 99191 96696: *सफाई कर्मी को सरकारी स्कूल किराए पर देकर शिक्षक 12 वर्षों से कर रहे हैं 3000 महीने की वसूली*

*सफाई कर्मी का आवास बना सरकारी प्राइमरी स्कूल बरियावा।की शिक्षा ब्यवस्था चौपट*

*कौशाम्बी।* नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों का नैतिक पतन किस तरह से हो गया है कि वह जल्द ही मालामाल होने के चक्कर में कानून नियम की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के।नेवादा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरियावा का है बरियावा प्राथमिक विद्यालय के भवन को सफाई कर्मी को किराए पर उठा दिया गया है और सफाई कर्मी अपने परिवार के साथ प्राथमिक विद्यालय के भवन में रह रहा है बताया जाता है कि बीते 12 वर्षों से यह विद्यालय भवन किराए पर उठाया गया है विद्यालय भवन में सफाई कर्मी का परिवार रहने से पूरे विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सफाई कर्मी के परिवार के बच्चों के उछल कूद के चलते शिक्षा व्यवस्था चौपट रहती है शिक्षण व्यवस्था चौपट होने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय से सफाई कर्मी के परिवार को अभी तक बाहर नहीं किया गया बताया जाता है कि 12 वर्षों पहले इस प्राथमिक विद्यालय को किराए पर उठाया गया था तीन हजार रुपए प्रत्येक महीने सफाई कर्मी से सरकारी स्कूल का किराया शिक्षक लगातार वसूल रहे हैं लेकिन सरकारी विद्यालय को किराए पर उठाकर किराया वसूलने से मिली रकम को सरकारी खजाने में नहीं जमा किया जाता है जिससे यह सीधा-सीधा सरकारी रकम का गबन है सूत्रों की माने तो 12 वर्षों के बीच चार लाख रुपए महीने से अधिक किराया सफाई कर्मी ने शिक्षकों ने वसूल किया है लेकिन सरकारी खजाने में अब तक किराए की रकम नहीं जमा है मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि सरकारी विद्यालय को किराए पर उठाकर किराया वसूला जाता है तो यह बेहद गलत है और मामले की जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने के बाद शिक्षक से किराए की रकम की वसूली करते हुए शिक्षक को दंडित किया जाएगा साथ ही साथ सफाई कर्मी को प्राथमिक विद्यालय से बाहर किया जाएगा।

[28/05, 6:50 pm] +91 99191 96696: *घटिया सामग्री से निर्माण के चलते आए दिन जल रहे हैं ट्रांसफार्मर*

*कौशाम्बी।* जिले में घटिया सामग्री से ट्रांसफार्मर मरम्मत के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर जल जाते हैं जिससे ग्रामीणों को कई दिन अंधेरे में रहना पड़ता है बिजली विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के बाद ट्रांसफार्मर मरम्मत में बड़ा खेल हो रहा है लेकिन ट्रांसफार्मर मरम्मत में लगे ठेकेदार के कारनामे की ओर अधिकारियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ घटिया सामग्री से ट्रांसफार्मर मरम्मत के चलते ट्रांसफार्मर लोड नही ले पाते और अक्सर जल जाते हैं जिससे जहां आम जनता को गर्मी में परेशानी होती है वही सरकार का लाखों का नुकसान होता है सिराथू तहसील क्षेत्र के कमालपुर बिजली उपकेंद्र से कमालपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर मंगलवार को अचानक धू धू कर जलने लगा,आग से ट्रांसफार्मर का तेल लीक हो गया और ट्रांसफार्मर धू धू कर जल गया।ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की सप्लाई बाधित हो गई।भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर जल जाने से सैकड़ो विद्युत उपभोक्ता परेशान है लेकिन ट्रांसफार्मर जलने के बाद तत्काल दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने नहीं शुरू की है।

[28/05, 6:50 pm] +91 99191 96696: *शादी में भोजन कर रहे दलित को बेरहमी से पीटा नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल कस्बे के एक गेस्ट हाउस में 28 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने गए एक दलित को भोजन करने के वक्त 4 लोगों ने बेरहमी से पीट दिया है उससे भोजन की प्लेट छीन ली गई है उसे भोजन नहीं करने दिया गया है दलित को गाली गलौज करते हुए लात घूसों डंडे से बेरहमी से पीटा है जिससे उसे गम्भीर चोट आई है मामले की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस और थाना पुलिस को दिए जाने के एक महीना बाद भी मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक सूरज पुत्र छक्कन निवासी छेकवा थाना सराय अकिल 28 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने कस्बे के अर्जुन वाटिका में गया था शादी समारोह में आधी रात को सूरज भोजन करने के लिए प्लेट लेकर आगे बढ़ा इसी बीच अभय सिंह संदीप सिंह वा अन्य तीन लोगों ने सूरज से भोजन की प्लेट छीन ली उसे भोजन नहीं करने दिया गया और उसको गाली गलौज करते हुए लात घूसा डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया सूरज बचाव के लिए चीखता चिल्लाता रहा लेकिन कोई बीच बचाव करने नहीं पहुंचा मारपीट कर उसे बेदम कर दिया गया घटना के बाद सूरज ने मामले की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस को दी न्याय ना मिलने पर मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया गया पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही लेकिन एक महीना बीत गया और सूरज के साथ मारपीट के इस मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है जिससे न्याय पाने के लिए पुलिस की चौखट में सूरज भटक रहा है।

[28/05, 7:10 pm] +91 94152 54415: कौशांबी ।

बीएसए और उपकृषि विभाग का सीडीओ ने किया निरीक्षण ।

बीएसए सहित कई कर्मी मिले नदारद ..

सीडीओ ने किया बीएसए और उप कृषि निदेशक कार्यालय का निरीक्षण। दोनो कार्यालय में कार्यालय अध्यक्ष सहित दर्जनों कर्मचारी रहे अनुपस्थित। सीडीओ ने एक दिन का वेतन कटौती के साथ एक सप्ताह में मांगा जवाब । जिले में कर्मचारियों की लेट लतीफी तो है ही लेकिन अब्सेंट रहना और बाद में आकर प्रजेंट दिखाकर वेतन लेने का सिलसिला जारी है । सीडीओ के आकस्मिक निरीक्षण से खुल रही है विभागो की पोल , कर्मचारियों के गायब रहने का नही थम रहा है सिलसिला ।

[28/05, 8:12 pm] +91 88401 88542: *अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन बनी हरियाली की दुश्मन*

*जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई दर्जन अवैध आरा मशीनों का तीन दशक से से हो रहा है संचालन*

*महगाव कौशाम्बी* अवैध आरा मशीनों के संचालन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी और थाना पुलिस अवैध आरा मशीनों को नहीं बंद करा रहे हैं यदि अवैध आरा मशीनों को बंद कर दिया जाए तो करोड़ों की काली कमाई में बाधा उत्पन्न होगी जिससे वन विभाग के अधिकारी अवैध आरा मशीनों पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं जिले के विभिन्न क्षेत्र में पांच दर्जन से अधिक अवैध आरा मशीनों का संचालन तीन दशक से प्रतिदिन विभागीय संरक्षण में हो रहा है अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन को स्थानीय थाना पुलिस का भी संरक्षण मिलता है इन आरा मशीनों के संचालन के लिए हरे फलदार पेड़ की लकड़ियों को लकड़ी माफिया द्वारा बेखौफ तरीके से काटकर आरा मशीनों में प्रतिदिन पहुंचाया जा रहा है ना तो पेड़ के कटान का परमिट लिया जाता है और ना ही लकड़ी को इधर-उधर ले जाने के लिए ट्रांजिट परमिट लिया जाता है नियमों की बात करें तो हरे पेड़ के कटान का परमिट मिल ही नहीं सकता है लेकिन फिर भी बेखौफ तरीके से जिले के तीन दर्जन से अधिक लकड़ी माफिया सैकड़ो मजदूरों के साथ प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में हरे पेड़ों के कटान में लगे रहते हैं इतनी बड़ी संख्या में लकड़ी माफिया मजदूरों के साथ पेट्रोलिंग आरा मशीन लेकर हरे फलदार पेड़ को काटने में लगे होने के बावजूद वन विभाग से लेकर पुलिस तक कार्यवाही के नाम पर केवल औपचारिकता निभाती रह जाती है सब कुछ खुलेआम अवैध तरीके से हो रहा है कई दर्जन चिन्हित वाहन हरे पेड़ की लड़कियों को प्रतिदिन धोने में लगे हैं सब कुछ खुलेआम होने के बाद विभाग से लेकर पुलिस को कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है जिससे साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता

सूत्रों की माने तो आरा मशीन के अवैध संचालन में 8000 महीने से 12000 महीने तक थाना पुलिस और 15000 महीने वन विभाग के अधिकारी खुलेआम प्रति आरा मशीन से वसूली कर रहे हैं यदि आंकड़ों पर गौर करें तो डेढ़ करोड़ रुपए सालाना से अधिक की वसूली के चलते अवैध आरा मशीनों को नहीं बंद कराया जा रहा है जिससे हरे पेड़ के सामने गंभीर संकट उत्पन्न है एक तरफ योगी सरकार बृहद पौधारोपण करने पर जोर दे रही है पौधारोपण पर करोड़ों रुपए से अधिक की रकम प्रत्येक वर्ष खर्च की जा रही है दूसरी तरफ हरे पेड़ को कटवा करके पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मालामाल हो रहे हैं अवैध आरा मशीनों के संचालन की सच्चाई जानने के लिए संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत उजिहनी आइमा के कायामुद्दिनपुर गांव में चल रही अवैध आरा मशीन की हकीकत देखी गई तो मालूम चला कि आरा मशीन में अवैध तरीके से हरे पेड़ की लकड़ी का विद्याल भंडारण है और बेखौफ तरीके से आरा मशीन का संचालन हो रहा है तमाम आरा मशीन ऐसी है छोटी मशीन का लाइसेंस लेकर बड़ी मशीन लगाकर संचालन किया जा रहा है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगाने का निर्देश कई वर्षों पहले दिया था लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन थाना पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी तक नहीं कर सके हैं 3 दर्जन लकड़ी माफिया बीते दो दशक से विभाग के गोद मे खेल रहे हैं मामले को लेकर शासन स्तर से यदि उच्च स्तरीय जांच हुई तो लकड़ी माफिया से पुलिस और वन विभाग के साठगांठ से चलने वाले खेल का खुलासा होना तय है।

[28/05, 8:23 pm] +91 99191 96696: *मतगणना कार्मिकों को 29 मई को दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 04 जून 2024 को नवीन मण्डी समिति ओसा, मंझनपुर में मतगणना के लिए दिनांक 29 मई 2024 को उदयन सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेंगा। प्रशिक्षण में कुल 228 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेंगा।

[28/05, 8:23 pm] +91 99191 96696: *15 महीने बाद हत्या का खुलासा कर पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल*

*हत्या में शामिल अन्य व्यक्तियों को तफसीश के दौरान नहीं खोज पाई पुलिस*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी विनोद सिंह पुत्र गुलाब सिंह की हत्या करने के बाद उनके शव को रस्सी से बांधकर बबूल के पेड़ में टांग कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था घटना 7 फरवरी 2023 की है मृतक विनोद सिंह के बेटे अरुण सिंह ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में पुलिस को तहरीर दी थी तत्कालीन कोतवाल ने मामले में विवेचना की दिशा आगे नहीं बढ़ाई और हत्यारो को तत्कालीन थानेदार नहीं खोज पाए जिससे उनके कार्यों पर भी सवाल खड़े हुए थे पुलिस की जांच दिशा आरोपी तक ना पहुचने से आरोपी 15 महीने तक मौज कर अहम साक्ष्य से छेड़छाड़ करते रहे मृतक के बेटे लगातार पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर हत्या का खुलासा करने की मांग करते रहे घटना को धीरे-धीरे 15 महीने से अधिक बीत जाए 15 महीने बीत जाने के बाद पुलिस ने विनोद सिंह की हत्या में भगवती प्रसाद मिश्रा पुत्र बरमदीन मिश्रा निवासी बेला मुंडी थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया है लिखापढ़ी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक प्रधानी के चुनाव में दोनों पक्ष के बीच विवाद हुआ था जिसमें मारपीट हुई थी और लालापुर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था मुकदमे के समझौते के लिए विनोद सिंह को बुलाकर के हत्या करने के बाद शव को बबूल के पेड़ से टांग दिया गया था पुलिस ने विनोद सिंह की हत्या में 15 महीने बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है लेकिन सवाल उठता है कि यदि पंचायत के लिए उसे बुलाया गया था तो एक व्यक्ति पंचायत नहीं करेगा दूसरा सवाल यह खड़ा है कि पेड़ से बांधकर टांगने में एक व्यक्ति के शव को अकेला एक व्यक्ति नहीं टांग सकता है अन्य लोग भी घटना में शामिल रहे होंगे इस बात की चर्चा मृतक के परिवार के लोग भी बराबर करते रहे लेकिन पुलिस ने इस हत्या के मामले में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा कर अन्य लोगों का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में नहीं लाया है।

*प्रयागराज के कचहरी से हुआ था अपहरण*

*कौशांबी।* विनोद सिंह मूल रूप से लालापुर थाना क्षेत्र में परिवार सहित रहते हैं मुकदमे के सिलसिले में वह प्रयागराज कचहरी गए थे जहां से उनका अपहरण करके हत्या करने के बाद उनका शव पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ के जंगल में बबूल के पेड़ से बांधकर टांग दिया गया था मौके की स्थिति हत्या की गवाही दे रही थी उनके दोनों पैर जमीन पर टिके थे लेकिन तत्कालीन थानेदार ने मामले को संज्ञान नहीं लिया है जिससे उनकी भूमिका सवालों के घेरे में है और तत्कालीन थानेदार की भूमिका पर पुलिस अधिकारियों ने जांच कराई तो चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

[28/05, 8:24 pm] +91 99191 96696: *सीडीओ के निरीक्षण में अधिकारी कर्मचारी सहित 13 मिले अनुपस्थित*

*कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण*

*अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा मंगलवार को प्रातः 10ः10 बजे कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं 10ः05 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारी समेत 13 लोग अनुपस्थित मिले हैं।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय उप कृषि निदेशक के निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत सिंह यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुरूचि विश्वकर्मा अनुपस्थित पायी गई। उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर कार्यालय उप कृषि निदेशक में कार्यरत-प्रधान सहायक कैलाश नाथ पाण्डेय एवं वरिष्ठ सहायक नीरज तिवारी सर्वेश कुमार व सोनू पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार राव, श्रीमती सीमा पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक-श्रीमती गीता देवी व पंकज कुमार अनुपस्थित रहें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा अनुपस्थित पाये गयें। उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक एमआईएस धर्मेन्द्र कुमार एवं जिला समन्वयक सिविल वीरेन्द्र कुमार अनुपस्थित पाये गयें।

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति की तिथियों का वेतन अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

[28/05, 9:29 pm] +91 88401 88542: *दो पत्नियों के बीच पिस रहे युवक ने जहर खाकर दे दी जान*

*एक युवक के आत्महत्या करने के बाद दो महिलाएं हो गई विधवा*

*कौशाम्बी* जिले के कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में दो पत्नियों के विवाद के बीच पीस रहे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी एक युवक के आत्महत्या करने के बाद दो महिलाएं विधवा हो गई हैं दोनों महिलाएं विलाप कर रही हैं पत्नियों के बीच रोज रोज विवाद के चलते युवक अपना संतुलन को बैठा उसने दोनों पत्नियों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन जब दोनों पत्नी उसकी बात मानने को तैयार नहीं हुई तो युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज कस्बे का रहने वाला 40 वर्षीय धोबी लाल पुत्र कल्लू ने दो शादी की है। युवक की पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं जिनमे दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। दूसरी पत्नी मंजू देवी से एक सात वर्ष का पुत्र है। बताया जाता है कि दोनों पत्नियों के बीच रोज रोज विवाद होता था युवक दोनों पत्नियों को समझाते समझाते थक हार गया आपसी कलह के चलते युवक ने संदिग्ध दशा में ज़हरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे इलाज के लिए कड़ा के सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

[28/05, 9:31 pm] +91 99191 96696: *पड़ोसी ने काट दिया बकरे का गला मालकिन ने की शिकायत तो चाकू लेकर दौड़ाया*

*चरवा कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर टाटा गांव की सुंदरियां देवी के बंधे बकरे का पड़ोसी ने चाकू से गला काट दिया बकरे की मालकिन ने देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया तब युवक ने मालकिन को ही चाकू लेकर दौड़ा लिया है भाग करके मालकिन ने जान बचाई है।

मिली जानकारी के अनुसार बलीपुर टाटा गांव की सुंदरिया देवी पत्नी गयाप्रसाद रैदास ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि मंगलवार को समय करीब 3 बजे दिन में उसके घर के बाहर बकरा बंधा था तभी मेरे पड़ोसी पप्पू पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद ने बांधे हुए बकरे को लोहे की छुरी से गला काट रहा था कुछ देर बाद कुछ काम करने घर के बाहर निकली तो देखा कि पप्पू बकरा का आधा गला काट चुका था मैंने पूछा ऐसा क्यों किया तभी पप्पू ने मुझे गाली गलौज देती हुए चाकू लेकर दौड़ा लिया भाग करके महिला ने जान बचाई है आरोपी कह रहा था कि अगर कही शिकायत किया तो जान से मार देंगे मेरे घर में कोई पुरुष नहीं थे पूर्व में मेरे नाती को छुरी लेकर खदेड़ा था जिससे सुंदरियां का परिवार घबराया हुआ है।

[28/05, 10:20 pm] +91 99191 96696: *जिला पंचायत सदस्य पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल थाना क्षेत्र के अमिरसा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य राज गौतम के ऊपर मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी है हालांकि इस घटना में जिला पंचायत सदस्य बाल बाल बच गए हैं उनके वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए हैं मामले की जानकारी मिलते ही सराय अकिल थाना पुलिस सहित पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की बारीकी से जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य राज गौतम मंगलवार को रात 8 बजे अपने स्कॉर्पियो वाहन से कहीं जा रहे थे जैसे ही वह कौशांबी डिग्री कॉलेज के आगे पावर हाउस के पास पहुंचे बाइक सवार युवको ने उन्हें ओवरटेक कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास दहशत का माहौल बन गया लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए हालांकि घटना में जिला पंचायत सदस्य बाल बाल बच गए हैं उनके वाहन का शीशा टूटा है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही सराय अकिल थाना पुलिस और पिपरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।