कौशाम्बी28फरवरी24*संदीपन घाट सहित तीन थाना परिसर में हुए कार्यों का सीएम योगी ने किया वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास*
*कोखराज कौशाम्बी* यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार व प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद की उपस्थिति में कौशाम्बी जनपद के थाना मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत साइबर थाना, ग्राम सभा काजीपुर में नवीन पुलिस थाना संदीपनघाट व थाना सैनी/थाना कोखराज में मेडिकल कक्ष मय प्रसाधन के निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास थाना कोखराज में किया गया तथा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,एडीएम अरुण कुमार गोंड,एएसपी अशोक कुमार वर्मा, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा सीओ चायल सीओ मंझनपुर पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता एसओ कोखराज इंद्रदेव साइबर सेल प्रभारी गणेश सिंह एसओ संदीपनघाट थाना पूर्व विधायक लालबहादुर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भरवारी कविता पासी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*