August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

 

[28/07, 8:35 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जूनियर बालक बास्केटबाल,महिला जिम्नास्टिक एवं महिला कबड्डी में प्रतिभाग के लिए चयन ट्रायल्स 31 जुलाई को*

*कौशांबी* दिनांक 02 से 05 अगस्त,2025 तक प्रयागराज जूनियर बालक बास्केटबाल एवं जौनपुर में दिनांक 04 से 06 अगस्त तक महिला कबड्डी एवं दिनांक 04 से 05,अगस्त तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

उप क्रीड़ाधिकारी जय प्रताप साहू ने बताया कि जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी द्वारा इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिला स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बास्केटबाल का जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स दिनांक 31.07.2025 को अपरान्ह 03 बजे एवं महिला कबड्डी दिनांक 30 जुलाई,2025 को सुबह 10 बजे व महिला जिम्नास्टिक का चयन/ ट्रायल्स 01 अगस्त,2025 को अपरान्ह 03 बजे जिला खेल कार्यालय में चयन ट्रायल्स लिया जायेगा।ट्रायल्स में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड,नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल बोनाफाइड,एड्रेस प्रूफ,फोटो के साथ आयोजन स्थल पर चयन/ट्रायल में भाग ले सकते है। जूनियर बालक बास्केटबाल ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01.01. 2007 के बाद की हो वही खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

[28/07, 8:42 pm] +91 99191 96696: *निरीक्षक उपनिरीक्षक महिला उप निरीक्षक सिपाहियों सहित 65 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण*

*कौशांबी।* जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेर बदल किया है निरीक्षक उप निरीक्षक महिला उप निरीक्षक सिपहियो सहित 65 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक ने किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस पुलिस कार्यालय वा राकेश पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी ईऑफिस पुलिस कार्यालय वा प्रमोद कुमार राम को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ भेजने का निर्देश दिया गया है इंस्पेक्टर राकेश सिंह को पुलिस लाइन से मॉनिटरसेल प्रभारी वा इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से आईजीआरएस प्रभारी वा दिनेश सिंह परिहार प्रभारी महिला संबंधी अपराध अनुश्रवण से यातायात प्रभारी वा इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक सराय अकिल से अतिरिक्त निरीक्षक मंझनपुर कोतवाली बनाया गया है उप निरीक्षक जमील को चरवा थाना से पुलिस लाइन भेज दिया गया है उपनिरीक्षक श्याम नारायण यादव को परिवार परामर्श केंद्र से प्रभारी महिला संबंधी अपराध अनुश्रवण बनाया गया है।

इसी तरह पुलिस लाइन में मौजूद उपनिरीक्षक सुभाष सिंह सरोज को कौशांबी थाना और सुरेश कुमार सिंह उप निरीक्षक को संदीपन घाट थाना सुनील कुमार यादव को वरिष्ठ उप निरीक्षक सराय अकिल वा उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव को थाना करारी वा उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को संदीपन घाट थाना वा उप निरीक्षक अभिषेक यादव को मंझनपुर थाना वा उप निरीक्षक राजेश सिंह को करारी थाना वा उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव को कौशांबी थाना वा उप निरीक्षक कालिका प्रताप सिंह को चरवा थाना वा आस्तिक त्रिपाठी को चरवा थाना से साइबर थाना वा वीरेंद्र प्रताप को बैरमपुर चौकी इंचार्ज से हटाते हुए पश्चिम शरीरा थाना में तैनाती दी गई है उप निरीक्षक राम आसरे को कौशांबी थाना से पुलिस लाइन वा उप निरीक्षक मोहम्मद खलील को पुलिस लाइन से मंझनपुर कोतवाली स्थानांतरित किया गया था लेकिन बाद में स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है महिला उपनिरीक्षक यशवंती को थाना सराय अकिल से थाना महेवा घाट वा राजेंद्र बहादुर को क्षेत्राधिकारी यातायात अपराध कार्यालय से क्राइम ब्रांच भेजने का निर्देश दिया गया है इसके अतिरिक्त मुख्य आरक्षी वा आरक्षी और महिला आरक्षी सहित 40 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण विभिन्न पुलिस थाना में किया गया है।

[28/07, 8:42 pm] +91 99191 96696: *मंझनपुर कोतवाली पुलिस के आतंक से पीड़ित व्यापारी ने मुख्यमंत्री की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार*

*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के पूरब शरीरा निवासी ज्योति केसरवानी पत्नी छंगू लाल अपने बेटे बहू और परिवार के साथ मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी टेवा अंतर्गत बाजार में मकान में निवास कर रही थी 20 जुलाई को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बल प्रयोग कर पूरे परिवार को घर से निकाल करके ज्योति केसरवानी के घर में ताला बंद कर दिया परिवार के लोग काफी देर तक पुलिस चौकी मंझनपुर कोतवाली से लेकर पुलिस अधिकारियों की चौखट पर कोतवाली पुलिस के आतंक अत्याचार से निजात दिलाने की फरियाद करते रहे लेकिन कोतवाली पुलिस के अत्याचार पर व्यापारी परिवार को मदद नहीं मिल सकी और अत्याचार तानाशाही करने वाली कोतवाली पुलिस पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे पीड़ित व्यापारी का परिवार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिदिन मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि से मिला उन्होंने एसडीएम से बात की एसडीएम ने आश्वासन भी दिया कि व्यापारी का मकान नहीं खाली होगा लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने जबरिया व्यापारी का मकान खाली करवा दिया जिस पर फिर पीड़ित व्यापारी परिवार रमेश अग्रहरि से मिला न्याय न मिलने पर रमेश अग्रहरि ने व्यापारी से कहा कि वह मुख्यमंत्री से अपनी फरियाद करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चौखट पर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पूरा व्यापारी परिवार पहुंचा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंझनपुर कोतवाली पुलिस के आतंक अत्याचार की कहानी बताते हुए न्याय की फरियाद की है मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है अब सवाल उठता है कि आतंक अत्याचार कर जिस मकान में पुलिस ने ताला लगा लिया है क्या वह मकान फिर से व्यापारी परिवार को मिल पाएगा या फिर कानूनी पचड़े में फंसा करके व्यापारी परिवार के मकान में ताला बंद रहेगा व्यापारी परिवार के साथ पुलिस ने कानून नियम के विपरीत उसके घर में ताला लगाया है जो पुलिस को अधिकार नहीं था आतंक की हद यही तक नहीं हुई व्यापारी को घर से निकाल दिया है उसकी पूरी गृहस्थी उसी घर में रखी हैव्यापारी ने आशंका जताई है कि सोना चांदी जेवर अनाज बर्तन कपड़ा मोबाइल पुलिस लूट ले गई है आतंक करने वाली मंझनपुर कोतवाली पुलिस अपने को देश का सर्वोच्च समझने लगी है और तानाशाही कर वह खुद फैसला सुनाने लगी है जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है और पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है।

[28/07, 8:44 pm] +91 96486 24949: *चोरी की घटना के तीन दिन बाद भी चोरों का सुराग नहीं लगा सकी पश्चिम शरीरा पुलिस*

*महेवाघाट कौशांबी* । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में 25 जुलाई की रात लगभग तीन लाख की हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सुराग पश्चिम शरीरा पुलिस तीन दिन बाद भी नहीं लगा सकी है। चोरों ने गांव के बजरंग लोधी और रानी देवी के घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी।घटना के तीन दिन बीतने को है इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में पहले भी कई चोररिया हो चुकी है।सीओ कौशाम्बी जनेश्वर पांडेय का कहना है कि चोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

 

Taza Khabar