[28/01, 19:00] +91 97942 47081: *विद्या एक ऐसी धन हैं। जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं-सीडीओ।*
*मुख्य विकास अधिकारी ने 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।*
*जनपद कौशांबी।* के मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा आज उदयन सभागार में आयोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष-2022 में उत्तीण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप इलेवन एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा में टॉपटेन में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को धनराशि रू0-21 हजार का चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। उन्हांने कहा कि इस तरह के समारोह जब होते हैं। तो उनमें प्रतिभाग करना सौभाग्य की बात होती हैं। उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसी धन हैं। जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। विद्या की महत्ता का उल्लेख प्राचीन ग्रन्थों में भी हुआ हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कठोपनिषद में वर्णित नचिकेता का उल्लेख करते हुए कहा कि समग्र अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा कठोर परिश्रम कर अपने सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि तात्कालिक सुख के पीछे न भाग कर दीर्घकालिक सुख पर ध्यान केन्द्रित करने से हम जीवन में नई ऊॅचाइयों को प्राप्त कर अपने देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन कर सकतें हैं।
सम्मान,समारोह,में,हाईस्कूल-धर्मा देवी इंटर कॉलेज के छात्र/छात्रा पंकज कुमार सरोज, अनामिका देवी, दिया गिरि, प्रान्सी अग्रवाल एवं आर्यन पाण्डेय, दुर्गा देवी इंण्टर कॉलेज के छात्र आकाश दीप सिंह, धनपत्ती देवी श्याम नारायण इंटर कॉलेज के छात्र यश पाण्डेय, कृषक इण्टर कॉलेज के छात्र नितिन कुमार,हनुमान इंटर कॉलेज की छात्रा अनामिका कौशल,मानसिंह इण्टर कॉलेज के छात्र भूपेन्द्र कुमार एवं ग्लोवल इंटर कॉलेज के छात्र आकाश कुमार तथा इण्टरमीडिएट-धर्मा देवी इंटर कॉलेज छात्र/छात्रा दिव्या साहू, रितेश कुमार, रावेन्द्र प्रताप सिंह, व नेहा साहू, उदय श्याम इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी दिवाकर, आदर्श इंटर कालेज के छात्र अनिकेत कोटारया, दयानन्द सरस्वती ज्ञान मन्दिर की छात्रा उदयशीला, रियाज इंटर कॉलेज के छात्र रवीन्द्र यादव, विट्ठल भाई पटेल शिक्षा सदन की छात्रा आकांक्षा देवी एवं डॉ0 भीम सिंह कुसुम इंटर कॉलेज की छात्रा आरूषि गुप्ता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं मेधावी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
[28/01, 19:01] +91 97942 47081: *अन्तर्जनपदीय लूट/चोरी के अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहें। अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.01.2023 को थाना पिपरी पुलिस उप निरीक्षक बलराम सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर काठगाँव मोड़ से अभियुक्त मोहम्मद हमजा पुत्र मोहम्मद नूर अहमद निवासी मंदरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 24 वर्ष जो चोरी व लूट के गिरोह का अन्तर्जनपदीय सक्रिय व अभस्त अपराधी हैं। जो थाना क्षेत्र में स्वीफ्ट कार, महेन्द्रा पीकअप व अपने अन्य साथियों के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी से सम्बन्धित 10,700 /- रुपया नगद बरामद किया गया । बरामद रूपयो के बारे में पूछने पर बताया की यह रूपये थाना चरवा व पिपरी क्षेत्रान्तर्गत हुयी चोरी की घटनाओं से सम्बनधित है । बरामद गाड़ियों को 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा हैं।
[28/01, 19:01] +91 97942 47081: *बेनी राम कटरा चौकी इंचार्ज मोटी रकम लेकर करा रहें हैं। विवादित रास्ते का निर्माण।*
*जनपद कौशांबी।* सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में विवादित रास्ते का निर्माण चौकी इंचार्ज बेनीराम कटरा बैठकर करवा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने निर्माण करने वालों से मुंह मांगी रकम हासिल कर लिया है चबूतरा धारा के भाई आशीष को पकड़ कर चौकी में बिठा लिया है पीड़ित रंजीत कुमार न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहा है चौकी इंचार्ज के इस करतूत से लोगों में काफी आक्रोश है शनिवार को पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की शिकायत के बावजूद भी अवैध रास्ते का निर्माण नहीं रुक रहा है।
[28/01, 19:01] +91 97942 47081: *तीन वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक अभिषेक यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 128/15 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त विनोद पुत्र देशराज निवासी बघेलापुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*जनपद।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक राकेश राय मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 376/02 धारा 3/7 ईसी एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त राम विलाश पुत्र भगवानदास निवासी मूरतगंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*जनपद* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा परिवाद सं0 358/18 धारा 452/323/504/354/427 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त महफूज पुत्र नवाब निवासी जाफरपुर महावां थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
[28/01, 19:01] +91 97942 47081: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माधीन थाना कड़ाधाम का किया स्थलीय निरीक्षण।*
*टेक्नीकल टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच कराने के निर्देश।*
*जनपद कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्माधीन थाना कड़ाधाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान,अधिशासी,अभियन्ता,आवास विकास परिषद से निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने फिनिशिंग के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने टेक्नीकल टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[28/01, 19:01] +91 97942 47081: *निर्वाचन मतदान देय स्थाल का किया निरीक्षण।*
*जनपद कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदेय स्थल-विकास खण्ड मूरतगंज का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माधीन थाना कड़ाधाम का किया स्थलीय निरीक्षण।*
*टेक्नीकल टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच कराने के निर्देश।*
*जनपद कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने निर्माधीन थाना कड़ाधाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान,अधिशासी,अभियन्ता,आवास विकास परिषद से निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने फिनिशिंग के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने टेक्नीकल टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *निर्वाचन मतदान देय स्थाल का किया निरीक्षण।*
*जनपद कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदेय स्थल-विकास खण्ड मूरतगंज का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *जिले के सभी थाना समाधान में की जनसुनवाई।*
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना कड़ा तथा थाना कोखराज में सुनी जनशिकायतें।*
*राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के दिये निर्देश।*
*जनपद कौशांबी।* जिले में जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कड़ाधाम एवं थाना कोखराज में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।
*थाना कड़ा धाम।* में कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से एक शिकायत को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया एवं शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार थाना कोखराज में कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दियें।
*परसमाधान दिवस* थाना दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना पश्चिम शरीरा व थाना महेवाघाट में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी सुरजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपराध रजिस्टर एवं महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
[28/01, 20:27] +91 84293 35501: *जिले के सभी थानों में समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगण द्वारा जनशिकायतो को सुना गया।*
*जनपद कौशांबी।* थाना। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुरजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना कड़ाधाम एवं थाना कोखराज में जनशिकायतों को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु समबन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाये जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना ना पड़ें व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सकें।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर द्वारा थाना पश्चिम शरीरा एवं थाना महेवाघाट में तथा क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा थाना मोहम्मदपुर पइंसा एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर व क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा द्वारा थाना चरवा में तथा जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा जनशिकायतों को सुना गया । इस क्रम में जनपद में कुल 33 ( 24 भूमि विवाद व 09 अन्य विवाद पुलिस ) प्राप्त प्रार्थना पत्रो में से 08 ( 05 भूमि विवाद व 03 अन्य विवाद पुलिस ) का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया ।
*दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें। अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक लाल साहब यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 22/23 धारा 363/366/376डी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फज्जू उर्फ फैज पुत्र हामिद निवासी नगर पालिका परिषद भरवारी निकट बाम्बे गेस्ट हाउस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को असदुल्लापुर रोही से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक भगवान यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 28/23 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांधी नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 73/21 धारा 125 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी लोधौरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद कौशांबी।* में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 126 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 01 वाहन से 500 रू0 सम्मन शुल्क वसूला गया ।
*निरोधात्मक कार्यवाही मे 12 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद।* में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना प0 शरीरा से 01, थाना महेवाघाट से 01, थाना कौशाम्बी से 01, थाना सराय अकिल से 02, थाना चरवा से 04, थाना संदीपनघाट से 03 ) कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद कौशांबी।* में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया । यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 126 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 01 वाहन से 500 रू0 सम्मन शुल्क वसूला गया ।
*निरोधात्मक कार्यवाही मे 12 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद।* में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में ( थाना प0 शरीरा से 01, थाना महेवाघाट से 01, थाना कौशाम्बी से 01, थाना सराय अकिल से 02, थाना चरवा से 04, थाना संदीपनघाट से 03 ) कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *जिले के सभी थानों में समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगण द्वारा जनशिकायतो को सुना गया।*
*जनपद कौशांबी।* थाना। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुरजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना कड़ाधाम एवं थाना कोखराज में जनशिकायतों को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु समबन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाये जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना ना पड़ें व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सकें।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर द्वारा थाना पश्चिम शरीरा एवं थाना महेवाघाट में तथा क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा थाना मोहम्मदपुर पइंसा एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा थाना मंझनपुर व क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा द्वारा थाना चरवा में तथा जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा जनशिकायतों को सुना गया । इस क्रम में जनपद में कुल 33 ( 24 भूमि विवाद व 09 अन्य विवाद पुलिस ) प्राप्त प्रार्थना पत्रो में से 08 ( 05 भूमि विवाद व 03 अन्य विवाद पुलिस ) का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया ।
[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक भगवान यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 28/23 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांधी नगर कस्बा व थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 73/21 धारा 125 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी लोधौरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जनपद कौशांबी।* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें। अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक लाल साहब यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 22/23 धारा 363/366/376डी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फज्जू उर्फ फैज पुत्र हामिद निवासी नगर पालिका परिषद भरवारी निकट बाम्बे गेस्ट हाउस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को असदुल्लापुर रोही से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
[28/01, 20:28] +91 84293 35501: *कुम्हियावां सीएलएफ समूह के महिलााओं की समृद्धि की ओर बढ़ते कदम*-
*जनपद कौशांबी।* विकासखंड सरसवां के ग्राम पंचायत कुम्हियावां में प्रगति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति (सीएलएफ) का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी – डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, जिला मिशन प्रबन्धक दिव्यांशु सिंह, खंड विकास अधिकारी-सतीश कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी- सतीश कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान-ओमप्रकाश सिंह, बीएमएम – रमेश कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, सुशील कुमार गुप्ता,सुमित कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी-दिनेश सिंह, *जनपद फतेहपुर* से आई हुई सीनियर आईसीआरपी श्रीमती कांति देवी व श्रीमती मिथिलेश देवी एवं समस्त ग्राम संगठन और समूह के पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति में संघर्ष महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय संघ का उद्घाटन हर्षोल्लास के साथ किया गया| सीएलएफ में ग्रामपंचायत कुम्हियावां, सरसवां, एलई उर्फ बक्सीपार, पूरब सरवां, नगरेहाकला, ऊनो, अजरौली, आदि से समूह की महिलाएं ने अपनी सहभागिता की | सीडीओ सर द्वारा समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से आर्थिक एवं सामाजिक रूप से लाभान्वित होने सन्देश दिया गया साथ ही समूह की महिलाओं को हर विभागीय योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। सीएलएफ के पदाधिकारी अध्यक्ष-श्रीमति कमला देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती सुप्रीति सचिव श्रीमती ज्योति सिंह उपसचिव श्रीमती किरण देवी कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना देवी को चयनित किया गया है। अब सीएलएफ के माध्यम से समूह की दीदियाँ आजीविका संवर्धन का सतत कार्य करेंगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के साथ उनकी पत्नी श्रीमती विनीता त्रिवेदी ने भी प्रतिभाग किया।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें