कौशाम्बी28अक्टूबर23*सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली बालिका*
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढा गांव की रहने वाली दिलीप सोनकर की 18 वर्षीय पुत्री गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर कासिया पश्चिम गांव के क्षेत्र में हाईवे के बीच डिवाइडर में लहूलुहान हालात में बेहोश पड़ी मिली है आसपास के लोगों ने जब बालिका को लहूलुहान हालत में देखा तो मामले की जानकारी परिवार समेत पुलिस को दी है मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंचे हैं सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना पुलिस पहुंची है घायल बालिका को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है बालिका कैसे लहूलुहान हुई है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है |
More Stories
मथुरा18.10.2025* थाना मांट क्षेत्र में कार के ऊपर बिजली का तार गिरने से हुई युबक की मौत
मथुरा 18 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक/आतिशबाजी बेचने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
मथुरा18.10.25* थाना माँट द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियान