August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26सितम्बर23*चोरी कर रहे बच्चों के पकड़े जाने पर मां ने शुरू कर दी साजिश*

कौशाम्बी26सितम्बर23*चोरी कर रहे बच्चों के पकड़े जाने पर मां ने शुरू कर दी साजिश*

कौशाम्बी26सितम्बर23*चोरी कर रहे बच्चों के पकड़े जाने पर मां ने शुरू कर दी साजिश।

कौशाम्बी से शशिभूषण की रिपोर्ट यूपीआजतक।

*कौशाम्बी* कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता गांव में दवा की दुकान में चोरी कर रहे तीन शातिर बच्चो को संचालक ने धर दबोचा और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया।घटना से बौखलाई आरोपियों की मां ने कार्रवाई कराने पर संचालक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली ।घटना से भयभीत संचालक ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

कड़ा के अलीपुरजीता निवासी असलम खां पुत्र स्व मुमताज खां गांव में ही दवा की दुकान चलाते हैं।रविवार को वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए।देर रात गांव के तीन शातिर बच्चे शटर को टेढ़ाकर के दुकान में दाखिल हो गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे।पास पड़ोसियों ने खटर – पटर की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी संचालक को दी।सूचना पर पहुंचे संचालक जब तक शटर खोलते शातिर मासूम चोर पीछे के दरवाजे से रफूचक्कर हो गए।शातिर मासूम चोरों द्वारा चोरी किये जाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।संचालक ने चोरों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।मामले में पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई किये जाने की सूचना नही मिली है।संचालक ने बताया कि आरोपियों की मां द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715

Taza Khabar