August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25सितम्बर23*विचाराधीन मुकदमे के बाद दबंगई के बल पर हो रहा है जमीन पर कब्जा*

कौशाम्बी25सितम्बर23*विचाराधीन मुकदमे के बाद दबंगई के बल पर हो रहा है जमीन पर कब्जा*

कौशाम्बी25सितम्बर23*विचाराधीन मुकदमे के बाद दबंगई के बल पर हो रहा है जमीन पर कब्जा*

*मोहद्दीनपुर की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए लेकिन मंझनपुर थाना पुलिस विवादित जमीन में फिर बरत रही है लापरवाही*

*कौशांबी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के तन्नापुर गांव में अफसाना बेगम बनाम प्रेमचंद लोधी का मुकदमा न्यायालय उप जिला अधिकारी मंझनपुर की अदालत में विचाराधीन है इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान नवनिर्माण करने का कोई आदेश न्यायालय ने जारी नहीं किया है जमीन का शक्ल बदलने नवैयत परिवर्तन करने और नवनिर्माण का आदेश न्यायालय द्वारा नहीं दिया गया है बताया जाता है कि अदालत में विचाराधीन मुकदमे के बाद दबंगई के बल पर अफसाना बेगम का पक्ष मजदूर राजगीर लगा कर जबरिया जमीन में निर्माण कर रहा है दूसरे पक्ष के निर्माण को ढहा दिया गया है जिससे विवादित जमीन की शक्ल और नवैयत में परिवर्तन होने लगा है स्थानीय मंझनपुर कोतवाली पुलिस से दसरे पक्ष द्वारा शिकायत करने के बाद नव निर्माण नहीं रुक सका है जिससे कोतवाली पुलिस के हलका सिपाहियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है विवादित जमीन के चलते बीते दिनों संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर की घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए हैं लेकिन थाना पुलिस विवादित जमीन में फिर लापरवाही बरत रही है जिससे पुलिसिया लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Taza Khabar