कौशाम्बी25नवम्बर2022*भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटने से लगा रहा घंटों जाम*
*रेलवे कर्मचारियों ने मिलकर फाटक को बनाने का कर रहे प्रयास*
*_खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के विधानसभा चायल के भरवारी से है जहां अचानक भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूट जाने से घंटों लोगों को जाम का सामना करना पड़ा रहा वहीं वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।*_
अपको बता दे: आज कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग का फाटक अचानक टूट गया,रेलवे क्रासिंग का फाटक टूट जाने के चलते रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई,फाटक के दोनो तरफ बाइक और कार की लंबी कतार लग गई। वहीं भरवारी रेलवे क्रासिंग के टूटे फाटक को बनाने के लिए रेलवे के कर्मचारी फाटक को दोनो तरफ से छोटा फाटक लगाकर बंद कर दिए।और टूटे फाटक को बनाने में जुटे हुए है।इस दौरान फाटक के दोनो तरफ खड़े लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद