कौशाम्बी24अक्टूबर23*कोखराज पुलिस ने अर्टिगा कार से गोमांस सप्लाई करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार*
*कोखराज कौशाम्बी* अर्टिगा कार से गोमांस सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को 20 किलो गोमांस के साथ कोखराज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव में गोवंश की हत्याकर उसके मांस की सप्लाई करने के मामले में इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना पुलिस ने मो0 रियाज अहमद उर्फ कुल्हड पुत्र स्व0 मोहर्रम ,मो0 सालिम पुत्र मो0 रियाज निवासीगण सकाढा थाना कोखराज और अफाक खान उर्फ फूल पुत्र मुस्ताक निवासी भरवारी पुलिस चौकी के पीछे थाना कोखराज को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 20 किग्रा गोमांस तथा एक अर्टिगा कार नम्बर UP72BN 3091 बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।पुलिस की इस कार्यवाई से कोखराज थाना क्षेत्र में गोवंश को मारकर उनके मांस की सप्लाई में जुड़े तमाम लोग अपने घर से फरार हो गए है,पुलिस उन सभी को तलाश कर रही है।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*