कौशाम्बी23नवम्बर23*आगामी25 नवम्बर को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में किसानों व गरीबों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन।
आगामी 25 नवंबर शनिवार समय 11 तमाम साथियों को लेकर आप सभी लोग मंझनपुर जिलाधिकारी कार्यालय चलें।
मुद्दे…
1…जिले की सभी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति हो।
2…जिले की सभी समितियों से किसानो को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति हो।
3…जिले के सभी विद्युत फीडरों से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति हो और लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो।
4…. जिले के सभी धान क्रय केन्द्रों पर किसानो से सभी वैरायटी के धान बिना कमीशन क्रय किए जाएं।
5…नहरों एवं रजबहों की सिल्ट सफाई की उच्चाधिकारियों की टीम गठित कर स्थलीय जांच कराई जाए।
6….बाजारों में बिक रहे नकली खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी और बिक्रेताओ पर समुचित कार्यवाही की जाए।
आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य कौशांबी
मो 9793508651…7800901199
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग