January 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी23अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[23/10, 7:59 pm] +91 99191 96696: *कृषक आलू उत्पादक 25 अक्टूबर को जिला उद्यान कार्यालय में प्राप्त करें आलू बीज*

*कौशाम्बी।* जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के समस्त कृषकों/आलू उत्पादकों को सूचित किया है कि निदेशालय द्वारा आवंटित आलू बीज यथा-कु0 चिप्सोना-1 100 कुन्तल, कु0 ख्याति 100 कुन्तल एवं कु0 आनन्द 200 कुन्तल इस प्रकार कुल 400 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आलू बीज की उपलब्धता अनुसार दिनांक 25 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, मंझनपुर में पहले आवक-पहले पावक के आधार पर धनराशि रू0-2995 आधारित प्रथम आलू बीज प्राप्त कर प्रति कृषक एक कुन्तल के हिसाब से वितरण किया जायेंगा। कृषकों को आलू बीज प्राप्त करने के लिए अपने साथ स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी लाना अनिवार्य हैं।

[23/10, 8:00 pm] +91 99562 82731: *आधी अधूरी नाली व पटरी निर्माण मे कैसे पास हो गया करोड़ो का बजट*

*डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी भ्रष्टाचार का हो रहा है खेल*

*करोड़ो खर्च होने के बाद भी नही हो पाया नाली व पटरी का निर्माण कार्य पूर्ण*

*नेवादा कौशाम्बी* डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी जिले मे भ्रष्टाचार नही थम रहा है करोड़ो की लागत से बनी सड़क मे अधिकारियों के घोर लापरवाही व कमीशन खोरी के चलते कार्य मे अभी तक नाली निर्माण का कार्य पूर्ण नही हुआ फिर भी लीपा पोती कर बजट को पास कर दिय गया है

चायल तहसील के किशुन पुर कैनाल नहर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाने का कार्य मे० नव भारत ट्रेडिंग कम्पनी म्योर रोड प्रयागराज के ठेकेदार के द्वारा सौतेला ब्यवहार किया गया है जो लोधउर के पास सोनी मार्केट से लेकर पुलिया तक नाली निर्माण का कार्य नही हुआ है और न ही सड़क के बगल मे पटरी बनाई गई जिससे वहां पर रह रहे लोगों को पानी निकासी के लिये कहीं भी ब्यावस्था नही किया गया वहां पर रह रहे लोग पानी निकासी कैसे करेंगे जब कि डी एम के कड़े निर्देश के बाद भी भ्रष्टाचार नही रुक रहा है सवाल खड़ा हो रहा है कि सरकार के करोड़ो खर्चा करने के बाद भी नाली व पटरी निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका और इस आधी अधूरी नाली व पटरी का निर्माण कराकर कैसे ठेकेदार को बजट पास हो गया अब इस भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी मे कौन कौन अधिकारी शामिल हैं यह एक गंभीर जांच का विषय है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.