कौशाम्बी21नवम्बर23*आशीष दिब्यांग म्यूजिकल ग्रुप ने किया अखंड रामायण का पाठ*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे में अखंड रामायण के पाठ के आयोजन में आशीष दिब्यांग म्यूजिकल ग्रुप रीवा मध्य प्रदेश से भरवारी पहुंचे हैं और भरवारी निवासी शंकर लाल अग्रहरी मेहता रोड परसरा चौराहा के घर मे दो दिवसीय अखंड रामायण एवम सुंदर काण्ड तथा भक्ति भजन का कार्यक्रम आशीष दिव्यांग म्यूजिकल ग्रुप रीवा द्वारा किया जा रहा है जहां नगर के भक्तों की भीड़ लगी है इस मौके पर शंकर लाल के अलावा प्रखर सक्सेना दीपू अग्रहरी शिवम अग्रहरी शुभम मिथलेश शिवम बादशाह सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम