कौशाम्बी21नवम्बर23*आशीष दिब्यांग म्यूजिकल ग्रुप ने किया अखंड रामायण का पाठ*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी कस्बे में अखंड रामायण के पाठ के आयोजन में आशीष दिब्यांग म्यूजिकल ग्रुप रीवा मध्य प्रदेश से भरवारी पहुंचे हैं और भरवारी निवासी शंकर लाल अग्रहरी मेहता रोड परसरा चौराहा के घर मे दो दिवसीय अखंड रामायण एवम सुंदर काण्ड तथा भक्ति भजन का कार्यक्रम आशीष दिव्यांग म्यूजिकल ग्रुप रीवा द्वारा किया जा रहा है जहां नगर के भक्तों की भीड़ लगी है इस मौके पर शंकर लाल के अलावा प्रखर सक्सेना दीपू अग्रहरी शिवम अग्रहरी शुभम मिथलेश शिवम बादशाह सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले