October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी21अप्रैल24*यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती आरओ एआरओ पीपर लीक मामले में 4 को किया गिरफ्तार*

कौशाम्बी21अप्रैल24*यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती आरओ एआरओ पीपर लीक मामले में 4 को किया गिरफ्तार*

कौशाम्बी21अप्रैल24*यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती आरओ एआरओ पीपर लीक मामले में 4 को किया गिरफ्तार*

*पकड़े गए लोगों के कब्जे से लाखो की नगदी,दो लग्जरी गाड़ी बरामद*

*कौशाम्बी* पुलिस भर्ती परीक्षा आरओ एआरओ पीपर लीक मामले में यूपी की एसटीएफ ने 4 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है,शातिर युवकों के पास से दो लाख रुपए से अधिक नगद मोबाइल,लग्जरी गाड़ी हुंडई वरना कार और फोर्ड ईको स्पोर्ट कार व महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए है।एसटीएफ ने सभी आरोपियों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौप दिया,जिसके बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध लिखापढ़ी कर न्यायालय में पेश किया जहा से सभी को जेल भेज दिया गया।

यूपी एसटीएफ ने शरद कुमार सिंह,निवासी चुनार जनपद मिर्जापुर,अभिषेक शुक्ला राजा बाग लखनऊ,कमलेश पाल झूंसी प्रयागराज,अर्पित विनीत जसवंत म्योराबाद कैंट प्रयागराज को लखनऊ के वृंदावन कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है टीम ने सभी आरोपियों के पास से नगद 02लाख,2हजार,4,50,रूपया,09 मोबाइल,लग्जरी गाड़ी हुंडई वरना कार और फोर्ड ईको स्पोर्ट कार व महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया है।पुलिस ने सभी को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया