[4/20, 19:23] +91 99191 96696: *मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर (निकट बस डिपो के पीछे) में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं (आई0ए0एस0, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0 आदि) हेतु निःशुल्क कोचिंग का फीता काटकर व द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[4/20, 19:23] +91 99191 60604: *साहब मस्त जनता पस्त गर्मी से बेहाल होकर जनता ने लगाई साहब से गुहार*
*बिजली विभाग से जनता त्रस्त हो चुकी हैं कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग के रवैया से आमजनमानस होते हैं परेशान*
*कौशाम्बी* साहब से तो बिल से मतलब है अगर बिल नही जमा हुआ तो तार कट दिया जाएगा लेकिन बिजली की आपूर्ति समय से नही आती हैं बिजली की समस्या से जनता परेशान हो चुकी हैं 24 घंटे में चार व पांच घंटे बिजली दिया जा रहा है
विद्युत कटौती के मामले में लोकीपुर पावर हाउस चर्चा का विषय बना है पावर हाउस की सप्लाई में कटौती को लेकर जब आम जनमानस कर्मचारियों से वार्ता करते हैं तो उससे बिजली विभाग के कर्मचारी कहासुनी लड़ाई झगड़ा पर भी आमादा हो जाते हैं लोकीपुर पावर हाउस की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है प्रतिदिन जनता को रात के अंधेरे में गर्मी के बीच झेलना पड़ा रहा है कई घंटे की अघोषित कटौती से जनता परेशान है बिजली की अंधाधुंध कटौती जारी है दिन हो या रात कटौती चलता रहता हैं अगर उपभोगता के पास कोई ग्रामीण फोन से सूचना देने को फोन किया जा रहा है तो कोई फोन नही उठा रहे हैं अगर पावर हाउस जाकर शिकायत दर्ज करवाई तो आश्वासन मिल जाता हैं विभाग द्वारा की जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी वही किसी उपभोक्ता की बिनाली का बिल बकाया हो तो बिजली विभाग लाइन काटकर लोगो को समाज में अपमानित करने से नही से चुकता उमस भरी गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है हर तरफ उपभोक्ता एक ही बात कहते नजर आते हैं गर्मी आयी और बिजली भी अपनी रासलीला दिखाने लगी हैं लोकीपुर पावर हाउस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है अगर उच्चाधिकारियों द्वारा इस पावर हाउस की एन्टी रजिस्टर की जांच कराई जाए तो जिसमे अधिकारियों को निलंबित होना तय है जहाँ योगी सरकार लगातार बिजली घर घर देने का वादा कर रही हैं वहीं बिजली बिल लेने के बाद भी बिजली की सप्लाई नहीं मिल पाती है
*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*
[4/20, 19:23] +91 99191 96696: *पुलिस मुठभेड़ में रेप हत्या का आरोपी गिरफ्तार*
*कौशांबी* पुलिस मुठभेड़ के दौरान रेप हत्या का आरोपी गिरफ्तार हो गया है लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज कराने के बाद जेल भेज दिया है पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सरोज़ पर बालिका के साथ बलात्कार के प्रयास के बाद हत्या का आरोप है आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
घटनाक्रम के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रेप हत्या का आरोपी राजेन्द्र सरोज करारी थाना क्षेत्र के अडहरा किल नहाई नदी के पास मौजूद है जिस पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा पुलिस ने लहूलुहान आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अडाहड़ा गांव निवासी केदारनाथ यादव की पुत्री अतिमा उर्फ ननकी उम्र लगभग 21 वर्ष घर में विवाद होने के बाद अपनी बहन के ससुराल चरवा थाना क्षेत्र के नया तालाब गई थी रविवार को चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला सहबाजी गांव के पास एक नींबू की बाग में बालिका का शव पड़ा हुआ था बालिका की हत्या की गई है पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि बालिका के साथ रेप का प्रयास किया गया था विरोध करने पर बालिका की हत्या की गई है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल में 24 दिसंबर को एक युवक की लाश बरामद। …