कौशाम्बी1अक्टूबर25*बेसहारा महिला को दबंगों ने बेरहमी से पीटा*
*थाना के बाहर बैठी पीड़ित महिला को स्ट्रेचर में बैठा कर महिला दरोगा विंध्यवासिनी ने सुनी बुजुर्ग महिला की समस्या*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के फरीद पुर निवासिनी रानी देवी पत्नी राकेश सरोज को गांव के ही मदन पुत्र घसीटे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी वह न्याय के लिए थाना कोखराज में पहुँची और चोट अधिक लग जाने के कारण थाने के गेट पर बैठी महिला रो रही थी तभी महिला दरोगा के द्वारा पूछताछ में बुजुर्ग महिला ने बताया कि थाना आने के बाद मारपीट के कारण चक्कर आने लगे और पैर में चोट के कारण चल नही पा रही हूँ तभी कोखराज थाना में रखे स्ट्रेचर को महिला दरोगा विंध्यवासिनी ने मंगवाया और बुजुर्ग महिला को उसमें बैठा कर थाने के अंदर ले जाकर एसओ कोखराज के सामने पेश किया जिस पर महिला ने अपनी समस्या को बताया चोट देख एसओ कोखराज ने तुरंत डायल 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से थाने से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया और शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर दबंगो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है इंसानियत अभी भी जिंदा है थाना कोखराज के दरोगा विंध्यवासिनी की नजर थाने के बाहर बैठी घायल महिला पर पड़ी जो महिला रो रही थी दरोगा विंध्यवासिनी की इस पहल से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने व गरीबों को न्याय का
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*