कौशाम्बी1अक्टूबर24*क्षेत्र में नहीं बनने देंगे अवैध देशी मदिरा__ कोतवाल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी भरकम फोर्स के साथ अझुवा धुमाई क्षेत्र में दबिश दी है सैनी कोतवाल जय चंद शर्मा ने घुमाई गांव के मजरा खरका पर में संदिग्ध घरों,स्थानों पर दबिश देते हुए सख्त लहजे में आदेशित किया क्षेत्र में कहीं भी अपमिश्रित देशी मदिरा बनते हुए मिल गई तो जिम्मेदार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दंडित किया जाएगा हालांकि गुप्त सूचना सही नहीं थी तमाम स्थानों पर दबिश के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा, लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा पर देशी शराब ठेका के सामने भीड़ देखकर शराब सेल्स मैन और दुकानदारों को फटकारते हुए कहा किसी भी शराब उपभोक्ता को दुकान या ठेके के अंदर शराब सेवन करवाने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र कुमार सिंह,पथरांवा चौकी इंचार्ज आलोक राज,सिराथू चौकी इंचार्ज सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे हैं।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*