कौशाम्बी19जून*कौशांबेश्वर संकट मोचन आश्रम में पांच दिवसीय कथा के साथ हुआ भव्य भंडारा*
*बारा कौशाम्बी* विकास खंड के कौशाम्बी खास में कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम कौशाम्बी आमाकुआं जोटका में पांच दिवसीय रामकथा के साथ महाप्रसाद भंडारा के साथ हुआ समापन जिसमे भगवान राम सनातनी भक्तों ने सहयोग किया वही कथावाचक आचार्य देवी प्रसाद जी ने भक्तो के स्नेह से भाव विभोर हुए कौशांबेश्वर संकट मोचन धाम आमाकुआं जोटका के महंत बाबा बुद्धनदास जी , एवं मंदिर के संरक्षक राजू केशरवानी ने सभी भक्तों और अपर्णा टीवी न्यूज के सीधा प्रसारण के लिए चैनल का आभार व्यक्त किया ,भंडारा के महाप्रसाद में विश्व पत्रकार महासंघ संगठन के पदाधिकारी सहित सभी पत्रकार बंधु सहित जजमान शिवाकांत मिश्रा फरीदपुर सुधवार,रमेशचंद्र केशरवानी ,अंकित केशरवानी,रामहित पूर्व प्रधान मुस्तफाबाद, शुभमदुबे,अनिल केशरवानी,अनिल केशरवानी अंकित केशरवानी,अंकुर केशरवानी,संदीप,लालापुर,प्रयागराज,चित्रकूट एवं क्षेत्रीय सनातनी भक्त कथा एवं महाप्रसाद पा कर भाव विभोर हुए।
More Stories
बहराइच7जुलाई25**बहराइच में आज एक सीरियल रेपिस्ट पकड़ा गया
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*