कौशाम्बी18जून*योगी सरकार में पनप रहे है गुण्डा।वसूल रहे है गुण्डा टैक्स।न देने पर छीने पैसा।*
अगर योगी सरकार में कोई गुंडा बनकर वसूली करे और गुंडा टैक्स वसूले तो इससे साफ जाहिर होता है कि वह अपना भविष्य सलाखों के पीछे रहने के लिये तैकरलिया है।
लेकिन फिरभी कुछ कमजोरी के कारण प्रशासन द्वारा इन लोगो को मौका दिया जाता है।चाहे वह लालच की कमजोरी हो या फिर—-।
मामला कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत तिल्हापुर चौकी क्षेत्र के तिल्हापुर घाट का है।ग्राम तिल्हापुर निवासी मृत्युंजय सिंह पुत्र अखिलेश सिंह ने सराय अकिल थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि अपना घर बनाने के लिये वह ट्रैक्टर लेकर तिल्हापुर घाट बालू लादने के लिये गया था।पीड़ित ट्रैक्टर लेकर चढ़ाई चढ़ रहा था तभी वहां उपस्थित कुछ लोग पीड़ित के ट्रैक्टर का चाभी निकाल लिया।पीड़ित के विरोध करने पर पैसे मांगने लगा।पीड़ित ने जब कहा किस चीज का पैसा तो तो गुंडा टैक्स का नाम लिया गया।पीड़ित के बार बार विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगे और जेब मे रखे 5000 रु छीन लिया।जिसमे से प्रार्थी ने एक को पहचान लिया और नामजद तहरीर थाने में दिया।
सूत्रों पर अगर जाय तो तिल्हापुर घाट में कुछ लोग है जो यह कार्य करते है और जब कोई घटना घट जाती है तो कुछ सफेदपोस नेता इन्हें गरीब और बालू लेवल करने वाले बनाकर इन्हें पेसकरते है और प्रशासन को गुमराह करते है।
शायद इसीलिये माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जड़ को उखाड़ो सखाय अपने आप सूख जाएगा।
सराय अकिल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
*राजू सिंह*
*प्रचंड जनता वेब न्यूज़*
*कौशाम्बी*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*