कौशाम्बी18जून*बीमारी से तंग सस्पेंडेड पुलिस कर्मी ने ट्रेन से कटकर दी जान*_
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार गांव के अधेड़ ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है ।_
_जानकारी अनुसार धनराज सोनकर उम्र 52 वर्ष पुत्र स्व. गोपी लाल निवासीग्राम सभा कनवार मजरे मेड़ीपुर ने आज दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के अप लाइन पर अपने गांव के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी है परिजनों के अनुसार मृतक अधेड़ पुलिस लाइन रायबरेली में कार्यरत था पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से कैंसर नामक भयावह बीमारी से पीड़ित था मृतक पुलिस विभाग से अवकाश सस्पेंडेड भी था परिजन 3 दिन पहले मृतक का इलाज करवाकर घर लाये थे बीमारी से निजात पाने के लिए उसने अपनी जान दी है मृतक के 3 बच्चे हैं जिनमे 2 प्रयागराज और एक घर मे साथ रहता है परिजनों में कोहराम मचा है सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।_
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*