कौशाम्बी18अक्टूबर*सम्बोधी हॉस्पिटल का अजय सोनी ने किया उद्घाटन*
*कौशांबी।* समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने कल सोमवार को अजुहा स्थित एक निजी अस्पताल संबोधी हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अजय सोनी ने हॉस्पिटल स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि अजुहा क्षेत्र के आसपास के लोगों के लिए यह हॉस्पिटल वरदान साबित होगा। कम पैसों में शहरी सुविधाएं ग्रामीणों को भी हासिल होगी जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल संचालक डॉ बिनोद यादव, डॉ राजू सरोज एवं डॉ सोहन लाल यादव ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गोलू पांडेय, राजेश कुमार, लवकुश गौतम, शफीक अहमद, सोनी मौर्य आदि मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान