कौशाम्बी16नवम्बर*आधा दर्जन दबंगों ने युवक पर किया प्राणघातक हमला*
*हमलावरों से सांठगांठ करने के बाद चौकी पुलिस दोतरफा हमला दर्ज करने की बना रही योजना*
*टेढ़ी मोड़ / कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्हरौली गांव में आधा दर्जन दबंगों ने लाठी कुल्हाड़ी सब्बर से एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया है जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है दबंगों से सांठगांठ करने के बाद चौकी इंचार्ज ने दबंगों को प्रश्रय देना शुरू कर दिया है और एक व्यक्ति पर प्राणघातक हमले को दोतरफा हमले की कहानी चौकी इंचार्ज बताने लगे हैं
बम्हरौली गांव के शिव प्रसाद यादव का गांव के दबंग किस्म के लोग जगत यादव, गुलाब यादव, रजत, सोनू नोनू से जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है जमीन के विवाद में भी चौकी पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में पहले से रही है उपरोक्त आरोपियों ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडा कुल्हाड़ी सब्बर लेकर नेमचंद यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव के ऊपर चढ़ाई कर दी है आरोपियों द्वारा नेमचंद पर प्राणघातक हमला किया गया है सबरी, कुल्हाड़ी से मारकर नेमचंद को लहूलुहान कर दिया है शिव प्रसाद यादव ने अपने लड़के नेम चंद्र को लहूलुहान देखकर 112 नंबर डायल कर प्रशासन का सहयोग लिया 112 नंबर प्रशासन ने एंबुलेंस बुलवाकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया पीड़ित युवक का आरोप है कि लिखित शिकायत सहजादपुर पुलिस चौकी व थाना कोखराज में दिया लेकिन अभी तक प्राणघातक हमला के आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी पुलिस ने नहीं की है शिव प्रसाद यादव का कहना है कि दबंगों ने आज फिर दुबारा घर के सामने आकर गाली गलौज देकर कहते हैं जो करना है कर ले पुलिस प्रशासन हमारे जेब में है पीड़ित शिवप्रसाद यादव न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी